Sajid Khan Death: 'माया' और 'मदर इंडिया' के लिए प्रसिद्ध साजिद खान का कैंसर से हुआ निधन By Asna Zaidi 28 Dec 2023 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Sajid Khan Passed Away: प्रसिद्ध एक्टर साजिद खान, जिन्हें 'माया' और 'मदर इंडिया' जैसी क्लासिक फिल्मों में उनकी बेहतरीन भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. वहीं साजिद खान का कैंसर के कारण 70 की उम्र में 22 दिसंबर (शुक्रवार) को निधन हो गया है. वहीं साजिद खान, जिन्होंने महबूब खान की फिल्म मदर इंडिया में सुनील दत्त के किरदार बिरजू के बचपन का किरदार निभाया था. साजिद खान के बेटे ने दी पिता के निधन की खबर साजिद खान के बेटे समीर ने बताया कि 'वह पिछले कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे और शुक्रवार यानी 22 दिसंबर को उनका निधन हो गया.समीर ने यह भी बताया है कि उनके पिता अपनी दूसरी पत्नी के साथ केरल में रहते थे. समीर ने कहा, 'मेरे पिता को राजकुमार पीतांबर राणा और सुनीता पीतांबर ने गोद लिया था और उनका पालन-पोषण फिल्म निर्माता मेहबूब खान ने किया था. वह कुछ समय से फिल्मों में सक्रिय नहीं थे और ज्यादातर परोपकार में लगे हुए थे.वह अक्सर केरल आते थे और उन्हें यहां अच्छा लगा तो उन्होंने दोबारा शादी कर ली और यहीं बस गए. साजिद खान का वर्क फ्रंट दिवंगत एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 1955 में महबूब खान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म मदर इंडिया से एक बाल कलाकार के रूप में की थी.उन्हें सन ऑफ इंडिया, माया, द अनमेड फिल्म्स, द सिंगिंग फिलीपिना, माई फनी गर्ल, सवेरा, महात्मा एंड द मैड बॉय, दो नंबर के अमीर, जिंदगी और तूफान, मंदिर मस्जिद और दहशत जैसी फिल्मों में काम करने का श्रेय भी दिया जाता है. #Sajid Khan Death हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article