Advertisment

Salaam Venky trailer: फना के बाद एक बार फिर दिखेगी Aamir Khan और Kajol की जोड़ी, देखिए इमोशनल कर देने वाला ट्रेलर

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Salaam Venky

Salaam Venky Trailer: फिल्म 'तान्हाजी' के बाद काजोल (Kajol) एक बार फिर सिनेमाघरों में लौटने की तैयारी कर रही हैं. हाल ही में काजोल ने अपनी अगली फिल्म 'सलाम वेंकी' (Salaam Venky) का फर्स्ट लुक शेयर किया था. लेकिन आज 14 नवंबर 2022 बाल दिवस (Children's Day) के मौके पर मेकर्स ने फिल्म 'सलाम वेंकी' का ट्रेलर (Salaam Venky trailer) रिलीज कर दिया हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि फिल्म 'सलाम वेंकी' काजोल द्वारा अभिनीत सुजाता और विशाल जेठवा द्वारा निभाए गए उनके बीमार बेटे वेंकी की कहानी है, जो सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना एक मुस्कान के साथ करते हैं और हमें जीवन जीने का सही अर्थ सिखाते हैं. ट्रेलर की शुरुआत मां-बेटे की जोड़ी के बीच दोस्ताना नोकझोंक से होती है. दोनों को फिल्म आनंद से राजेश खन्ना की प्रतिष्ठित लाइन, 'जिंदगी भेड़ नहीं बड़ी होनी चाहिए बाबूमोशाय' कहते हुए सुना जाता है, जबकि वेंकी अस्पताल के बिस्तर पर लेटा होता है. दिल को छू लेने वाले पलों से भरपूर, ट्रेलर में दिखाया गया है कि वेंकी एक मुस्कान के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना कर रही है. वहीं फिल्म के ट्रेलर में आमिर खान को भी दिखाया गया हैं. 

फिल्म की रिलीज की बात करें तो यह 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर तमिल अभिनेत्री रेवती कर रही हैं. जबकि, फिल्म का निर्माण ब्लाइव प्रोडक्शंस और आर्टेक स्टूडियोज के बैनर तले किया जा रहा है.

 नीचे देखिए फिल्म सलाम वेंकी का ट्रेलर

Advertisment
Latest Stories