Advertisment

सलमान ने दी कंगना को गाली ?

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सलमान ने दी कंगना को गाली ?

इन दिनों कंगना रितिक प्रकरण एक बार फिर जोरों पर है। इस विषय में कंगना द्धारा रितिक को दो हजार चोदह में किये गये कुछ मेल लीक हो गये हैं। उन्हीं से पता चला है कि उन मेल्स में कंगना ने सलमान खान, करीना कपूर तथा कॅटरिना कैफ के नामों का भी जिक्र किया था।

दरअसल क्वीन की अपार सफलता के बाद सलमान ने कंगना को बजरंगी भाईजान ऑफर की थी जिसे कंगना ने ठुकरा दिया था। कंगना का मानना है कि अगर मैं  सलमान के साथ काम करती तो मेरा ब्रैंड खराब हो जाता। ये कहना था उन लोगों का जो मेरे डायरेक्टर्स हैं, प्रोड्यूसर्स हैं।

मेरी बात से चिढ़कर सलमान ने मुझे गालियां दी

सलमान उन दिनों मेरा मजाक उड़ाया करते थे। एक दिन उन्होंने मुझे कहा कि तुम इतनी एक्टिंग क्यों करती हो, याद रखो, तुम्हारे जैसे लोग कहीं नही पहुंच पाते। कैटरीना को देखो, उसमें एक हीरोइन की सारी खूबियां है लिहाजा वो कंहा से कहां पहुंच गई, उसकी सबसे बड़ी वजह है कि वो अपना मुंहू बंद रखती है। जब मैने उन्हें कहा आप किस तरह की बातें कर रहे हैं। मुझे सलमान या कैटरीना में कोई दिलचस्पी नहीं है। बस ! मेरी इस बात से चिढ़कर उन्होंने मुझे गालियां देनी शुरू कर दी। इसके बाद मैने सलमान का करीब दो साल तक चेहरा नहीं देखा। उस दौरान उन्होंने मुझे कई कॅाल किये, लेकिन मैने किसी का जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने मुझे अपने जन्मदिन पर फोन किया, उसी दौरान मैने उन्हें सिर्फ पांच मिनिट देखा था। उन्हीं दिनों क्वीन हिट हुई थी तो मुझे उन्होंने बजरंगी भाईजान को ऑफर दिया था लेकिन मैने उस ऑफर में जरा भी दिलचस्पी नहीं ली।

Advertisment
Latest Stories