Tiger 3 Song Ruaan out: Salman Khan और Katrina Kaif ने बिखेरा अपने रोमांस का जादू

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Tiger 3 Song Ruaan out: Salman Khan और Katrina Kaif ने बिखेरा अपने रोमांस का जादू

Tiger 3 Ruaan video out: सलमान खान(Salman Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म टाइगर 3 (Ruaan) दीवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस बीच मेकर्स ने आज 20 नवंबर 2023 को टाइगर 3 का नया सॉन्ग 'रूआं' (Ruaan) रिलीज कर दिया हैं जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 

रोमांटिक अंदाज में दिखे सलमान और कैटरीना

?si=xpdMs3mObEf8sbsE

आपको बता दें कि वाईआरएफ ने सलमान खान, कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 का नया सॉन्ग 'रूआं' रिलीज कर दिया हैं जिसमें अरिजीत सिंह ने अपनी जादुई आवाज दी है. इस गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं. 'रुआं' में कैटरीना कैफ और सलमान खान एक दूसरे से प्यार करते नजर आ रहे हैं.

'टाइगर 3' ने किया इतना कलेक्शन 

'टाइगर 3' के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 250 करोड़ रुपये के करीब है. 'टाइगर 3' का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है. इस फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का भी कैमियो है.

Latest Stories