New Update
/mayapuri/media/post_banners/c0f8b43930bf1c9e569b6ec6ecd11edfd38b2433fa317018fdcb20ffe0e9db0f.jpg)
इनदिनों पूरे महाराष्ट्र समेत बॉलीवुड गणपति बप्पा के सेवा सत्कार में लगा हुआ है। बीती रात बप्पा के दर्शन के लिए बॉलीवुड की तमाम हस्तियां मुकेश अंबानी के घर पहुंची थी। इस दौरान वहां कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दरअसल, मुकेश अंबानी के घर पर भगवान् गणेश का दर्शन करने पहुंचे सलमान और संजय दत्त ने इस दौरान न केवल एक दूसरे को गले लगाया बल्कि बातें भी की। उनको गले मिलते देखकर ऐसा लगा कि बप्पा ने उनके बीच के गिले शिकवे दूर कर दिए। दरअसल कुछ समय से ऐसी ख़बरें आ रही थी की उनके रिश्ते में कड़वाहट आ गयी है हालाँकि संजू बाबा शुरू से ही ऐसी ख़बरों को महज़ अफवाह बताते रहे है लेकिन कल उन्होंने ने यह साफ़ कर दिया की उनके बीच कोई कड़वाहट नहीं है।
Latest Stories