/mayapuri/media/post_banners/d48c995c2f919d8fb6b81eeea30719e9e72090dd43a770e143f9a83e871b5485.jpg)
बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान की सबसे करीबी दोस्त और कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड में दोनों के रिलेशनशिप की ख़बरें चर्चा में रहती है, लेकिन उनकी दोस्ती जगजाहिर है. हालिया खबर के मुताबिक सलमान ने अपनी खास दोस्त युलिया के लिए उनके बर्थडे पर एक खास गिफ्ट दिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/1ec8a510edd05b1b213875f2b65cd7310530290a48c23607bad0a74e8abc38fd.jpg)
सलमान ने यूलिया वंतूर को उनके बर्थडे पर उन्हें डायमंड रिंग गिफ्ट की है. आपको बता दें की यूलिया को ये कीमती गिफ्ट उन्होंने अपनी मां सलमा के कहने पर दी है. यह सभी जानते है की यूलिया बीते सालों में खान परिवार का अहम हिस्सा बन गई हैं. वे खान फैमिली की हर पार्टी, इवेंट्स में नजर आती हैं. यहाँ तक की युलिया माँ सलमा के भी काफी करीब है.
/mayapuri/media/post_attachments/1750bed43ffddcca33898f3c7535b0baad7da876048e069136141af37571b57d.png)
वैसे बीती रात यूलिया वंतूर ने सलमान के डिजाइनर ऐशले रेबेलो समेत अपने करीबी दोस्तों संग अपना जन्मदिन मनाया है. ऐशले ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यूलिया की बर्थडे पार्टी की कोलाज तस्वीर साझा की है. फोटो में ब्लैक ड्रेस में यूलिया वंतूर खूबसूरत दिख रही हैं. वे केक को हाथ में लिए फोटो पोज दे रही हैं. हालांकि पार्टी में सलमान नजर नहीं आए. वैसे आपको बता दें की सलमान और युलिया की शादी की ख़बरें भी खूब चर्चा में रहती है अब उनके जन्मदिन पर डायमंड रिंग गिफ्ट करना इसी बात की और इशारा तो नही
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)