/mayapuri/media/post_banners/db4edfacc0e56c26f17ec99d488aa58067ebce02ce4b50cf204f1f3a28c39170.jpg)
वैसे इंडस्ट्री में ऐसी कोई एक्ट्रेस नही है जिसने सलमान खान के साथ काम न किया हो सिवाय दीपिका पादुकोण. जी हां दीपिका ही ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने सलमान के साथ फिल्म में काम नही किया है अब हाल में एक इंटरव्यू में सलमान से पूछा गया कि वह अब तक दीपिका के साथ नजर क्यों नहीं आए? जिसपर उन्होंने मजेदार जवाब दिया।
जब सलमान से दीपिका को लेकर जब यह सवाल किया गया तो उन्होंने स्माइल करते हुए कहा कि वह खुद भी हैरान हैं कि वह दीपिका के साथ कब काम करेंगे। अपने ह्यूमरस अंदाज़ के लिए मशहूर सलमान ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि अब तक उन दोनों की कास्टिंग को लेकर कोई सामने नहीं आया। उन्होंने आगे यह भी कहा कि दीपिका बड़ी स्टार हैं, इसलिए जरूरी है कि मेरे साथ फिल्म में काम करने के लिए कहानी भी बेहतर हो। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके लायक ऐसा कुछ नहीं।
आपको बता दें की सलमान की अगली फिल्म 'भारत' है, जिसमें कटरीना कैफ उनके ऑपोज़िट नजर आनेवाली हैं। उन्होंने अपनी आनेवाली अगली कुछ फिल्मों और उन फिल्मों की लीड ऐक्ट्रेसेस के बारे में बात करते हुए यह भी कहा कि यदि दीपिका को साथ कोई फिल्म ऑफर होती है तो मुमकिन है कि वे साथ काम करें।