बिग बॉस 13 को होस्ट करने के लिए इतनी फीस ले रहे है सलमान जानकर हो जायेंगे हैरान! By Pankaj Namdev 24 Jun 2019 | एडिट 24 Jun 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान के बिना बिग बॉस शो अधुरा है. आपको बता दें की आधी दुनिया बिग बॉस सिर्फ सलमान खान की वजह से देखती है. इसलिए शो के मेकर्स भी सलमान खान को कहीं जाने नही देना चाहते है. शायद इसलिए सलमान ने बिग बॉस को होस्ट करने की कीमत बढ़ा दी है जी हाँ सलमान को हर वीकेंड पर अपियरेंस के लिए 31 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। बता दें, इस साल वह 10वीं बार शो को होस्ट करने जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीजन के लिए सलमान की फीस हर वीकेंड (शनिवार-रविवार) 31 करोड़ रुपये होगी। इस तरह वह 26 एपिसोड करके 403 करोड़ की कमाई करेंगे। कहा यह भी जा रहा है कि वह रिऐलिटी शो को प्रड्यूस कर सकते हैं। खबरों की मानें तो पिछले साल सलमान ने हर एपिसोड के लिए 12-14 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। बिग बॉस 10 के दौरान हर एपिसोड के लिए वह 8 करोड़ रुपये का पे चेक अपने साथ ले गए। इस बार इस बात की चर्चा तेज है कि बिग बॉस 13 में कई ट्विस्ट होंगे। अब तक शो में कई आम लोग कंटेस्टेंट्स के तौर पर जाते थे लेकिन इस बार घर के अंदर सिर्फ सिलेब्स जाएंगे। बता दें, चंकी पांडे, राजपाल यादव, वरीना हुसैन, देवोलीना भट्टाचार्जी, अंकिता लोखंडे, राकेश वशिष्ठ, महिका शर्मा, डैनी डी, जीत चिराग पासवान, विजेंदर सिंह, राहुल खंडेलवाल, हिमांश कोहली, महिमा चौधरी, मेघना मलिक, महाअक्षय चक्रवर्ती, दयानंद शेट्टी, फैजी बू, रितु बेरी, सोनल चौहान, फाजिलपुरिया और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे स्टार्स को शो के लिए अप्रोच किया गया है। लेकिन कंटेस्टेंट की लिस्ट की अभी कोई अधिकारिक घोषणा नही हुई है. #Salman Khan #Bigg Boss 13 #colors हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article