/mayapuri/media/post_banners/7c3a474b614da3674dd1376bcdb7de042be8be584581c926aa72b62822631884.jpg)
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और ऐक्ट्रेस कैटरीना कैफ के बीच रोमांस और उनके बीच की केमेस्ट्री तो किसी से छिपी नहीं है। दोनों के फैंस उनकी इस केमेस्ट्री को देखने के लिए उनकी आनेवाली फिल्म '
टाइगर जिंदा है'
के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उससे पहले सल्लू मियां ने कैट के साथ अपने बेहद हॉट और रोमांटिक फोटोशूट से अपने फैंस को और भी खुश कर दिया है।
सलमान रीयल लाइफ में भी कैटरीना को लेकर बेहद रोमांटिक हैं
इस फोटोशूट में दोनों के बीच रोमांस तो है ही, उससे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि फोटोशूट के दौरान दोनों ही एक दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं फोटोशूट के दौरान कैटरीना सलमान की गोद में बैठी हैं और सलमान कैट को बहुत ही रोमांटिक अंदाज में देख रहे हैं। फोटोशूट के दौरान सलमान के देखऩे के अंदाज से कैटरीना के लिए उनका प्यार साफ जाहिर हो रहा है। जिस तरह से वो कैटरीना को देख रहे हैं , इससे पता चल रहा है कि सलमान रीयल लाइफ में भी कैटरीना को लेकर बेहद रोमांटिक हैं।
फोटोशूट में कैटरीना जितनी हॉट और कमाल की दिख रही हैं, वहीं सलमान उतने ही सेक्सी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि कैटरीना ने सोशल मीडिया पर इस फोटोशूट से जुड़ी तस्वीरें डाली हैं और वीडियो भी शेयर किया है। यहां इंट्रेस्टिंग बात ये है कि फिल्म '
टाइगर जिंदा है'
कि शूटिंग के दौरान सलमान ने कैटरीना के साथ इंटीमेट सीन करने से मना कर दिया था। लेकिन इस फोटोशूट में वो कैटरीना के बेहद करीब नजर आ रहे हैं। अब देखना ये है कि सलमान कैटरीना की ये ट्यूनिंग उनकी आनेवाली फिल्म '
टाइगर जिंदा है'
को कहां तक लेकर जाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/88d4707d469622df0e4d3d5a5461b49fcab271afac01b66f4a91f738a443c838.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cb301d2e8d3bcfd53d2f79522e76a9aa73db81028e0624273d846340bacf7913.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/36b0e51ffe5e9b4c2cc2ea987e0c8f061e7451f357e45310b5da4cea9073b8b8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d01dc7b624c1a9e9813cbb3b83f735ce16a77ee917cd5a2fdf090815d3856f8d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4c4b3473d6d54f7326428d5c022b4c944878a28ec47940a35e8e709826fba008.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)