बॉलीवुड के दबंग सलमान खान से लोगों को इतना प्यार है कि उनके साथ अगर कोई भी एक्ट्रेस काम कर लेती है, तो दर्शकों के बीच उसकी पहचान अपने आप ही बन जाती है। लेकिन शायद आप नहीं जानते कि सलमान के साथ काम कर चुकीं एक एक्ट्रेस ऐसी भी है जिसे बहुत कम ही लोग पहचानते होंगे। हम बात करे रहे हैं 1995 में आई फिल्म 'वीरगति' की, जिसमें सलमान के साथ 90 के दशक की हिरोइन पूजा डडवाल मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस पूजा इन दिनों बेहद खराब हालातों से गुजर रही हैं। पूजा को टीबी और फेफड़ों से संबंधित बीमारी हो गई है। पूजा के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि पैसों की तंगी की वजह से वो अपना इलाज तक नहीं करा पा रही हैं। अब अगर आप उन्हें देखेंगे तो आपको विश्वास ही नहीं होगा कि कभी उन्होंने सलमान खान के साथ बड़े पर्दे पर काम किया होगा।
चाय तक के पैसे नही हैं
खबरों के मुताबिक, मदद के लिए पूजा ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन अभी तक उनकी बात नहीं हो पाई है। पूजा ने बताया कि 'खराब हालात होने के बावजूद भी मैंने सलमान के लिए एक वीडियो भी बनवाया है, अगर वो मेरा वीडियो देखेंगे तो शायद मेरी मदद कर देंगे। मैं पिछले 15 दिनों से मुंबई के शिवड़ी टीबी अस्पताल में भर्ती हूं। मेरे पास बिलकुल भी पैसे नहीं हैं, चाय पीने तक के लिए मैं दूसरों से पैसे मांग रही हूं'।
परिवार ने छोड़ा साथ
बताया जा रहा है कि पूजा पिछले कई सालों से गोवा में एक कसीनो मैनेज करती थीं। आपको बता दें कि पूजा ने 'वीरगति' के अलावा, 'हिंदुस्तान', 'इंतकाम', 'जीने नहीं दूंगी' और 'सिंदूर की सौगंध' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। खबर है कि बीमारी की वजह से पूजा के परिवार वालों ने उन्हें अकेला छोड़ दिया है। पैसे न होने की वजह से सही तरीके से इलाज नहीं हो पा रहा है, जिससे पूजा की हालात और भी ज्यादा खराब होती जा रही है।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram परa जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>