/mayapuri/media/post_banners/fc3e3adcbcf5f7fedd07db074379dd918dbdfe830010743deb81bbd227e4f1e6.jpg)
Rambha Car Accident: फिल्म जुड़वा में सलमान खान के साथ नजर आई एक्ट्रेस रंभा (Rambha) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस की कार का कनाडा में एक्सीडेंट हो गया है. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर दी है.
https://www.instagram.com/p/CkZdR20sxtk/?utm_source=ig_web_copy_link
इस एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "बच्चों को स्कूल से लेने के बाद चौराहे पर दूसरी कार ने हमारी कार को टक्कर मार दी! मैं और नानी बच्चों के साथ. हम सब सुरक्षित हैं. मामूली चोटें आई हैं. मेरी छोटी साशा अभी भी अस्पताल में है. कृपया हमारे लिए प्रार्थना करें. आपकी प्रार्थना बहुत मायने रखती है".
रंभा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वह और उनकी बेटी साशा की साफ झलक दिखाई है. जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आ रही है. उनके आसपास डॉक्टर हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में उनकी कार नजर आ रही है, जो हादसे के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.