सलमान खान समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जीत की बधाई By Sangya Singh 23 May 2019 | एडिट 23 May 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए की शानदार जीत के बाद तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं दी है। अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, शिल्पा शेट्टी, अजय देवगन, सोफी चौधरी, वरुण धवन, हेमा मालिनी समेत कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर बीजेपी और पीएम मोदी को जीत की बधाईयां दी हैं। इन सभी सितारों के बाद अब सुपरस्टार सलमान खान ने भी पीएम मोदी की ऐतिहासिक जीत पर ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी को निर्णायक जीत पर हार्दिक बधाई। हम एक मजबूत भारत के लिए आपके साथ खड़े हैं’। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने भी पीएम मोदी को अपने अंदाज में ट्विटर पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'देखा योगा से ही होगा। इसे कहते हैं। भूमि भंजन इलेक्शन प्रदर्शन। बहुत बहुत बधाई आपको नरेंद्र मोदी जी। आपको मेरा साष्टांग दंडवत प्रणाम।' ट्विंकल खन्ना ने पीएम मोदी को बधाई दी है। ट्विंकल ने ट्वीट में लिखा, नरेंद्र मोदी को शानदार जीत की बधाई। हमेशा जनतंत्र का सम्मान होना चाहिए। उम्मीद करते हैं कि हमारा देश, समोवेशिता, एकता और विकास का पर्याय बनेगा। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा- आदरणीय @narendramodi जी, बहुत बहुत मुबारक। यह जीत उन करोड़ों भारतवासियों की है जो आपके ऊपर भरोसा करते हैं और आशा करते हैं कि आपके दिशा निर्देश में हमारा देश विश्व स्तर पर और उभर के आएगा। हम ईश्वर से हमेशा आपकी अच्छी सेहत और लंबी आयु की कामना करते हैं। वरुण धवन ने ट्वीट किया, 'आपके नेतृत्व और मार्गदर्शन में भविष्य देख रहा हूं जहां सभी भारतीय एक साथ आगे बढ़ेंगे। देश ने फैसला कर लिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपको विजय की शुभकामनाएं।' सिंगर आशा भोंसले ने भी ट्वीट किया है और लिखा, 'साथी भारतीयों, हमने आपसी भेदभाव को ताक पर रखते हुए पहले देश के लिए वोट किया है। हमने अपनी एकता, अखंडता और शक्ति दिखाई है। ये वो पल है जब आप सिर्फ हिंदुस्तानी होने के लिए गर्व महसूस करते हैं। जय हिंद।' बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अपनी पत्नी हेमा मालिनी और बेटे सनी देओल की जीत से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर बीजेपी को ढेर सारी बधाई दी है। साथ ही उन्होंने अच्छे दिन का भी जिक्र किया है। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट में लिखा, 'देश जानता है कि उसके लिए क्या सही है और उन्होंने अपना फैसला सुना दिया है।' फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने मोदी समेत पूरी पार्टी को बधाई दी और कहा- 'नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत BJP को ढेर सारी बधाई, विकास के क्षेत्र में अपना कमिटमेंट यूहीं जारी रखें। भारत के लिए सुख समृद्धी और अखंडता की कामना।' बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए नवजोद सिंह सिद्धू ने बीजेपी की जीत को कबूला और पार्टी को बधाई दी। सिद्धू ने कहा- 'लोगों की आवाज, भगवान की आवाज है। भारतीय जनता पार्टी को बधाई।' सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर बीजेपी की जीत से काफी खुश हैं। उन्होंने कई सारे ट्वीट के जरिए टीम को बधाइयां दीं। ''नरेंद्र भाई, आप के प्रभावशाली नेतृत्व में भारत की निरंतर प्रगति होती रहे और आप हर कार्य में यशस्वी हो यही मेरी मंगल कामना।'' लता ने बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह को भी बधाई दी और कहा- नमस्कार @AmitShah जी। इस ऐतिहासिक जीत में आप का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है। मैं आप को भी बहुत बधाई देती हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं की आप हमेशा सुखी रहें। एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने पीएम मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपनी बात लिखी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत। इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सोफी ने लिखा, , 'यस!! वो देश जो हम चाहते हैं। सेकुलर, जुड़ा हुआ, एक और साथ में बढ़ता हुआ। हम आपके नेतृत्व में देश को आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं।' उत्तर प्रदेश के मथुरा से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी जी और अमित शाह जी इस जीत के कारीगर हैं और ये कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं की बिना थके की गई मेहनत है जिसके चलते ये संभव हो सका है. मैं निजी तौर पर भाजपा के सभी कैडर्स को और मथुरा के नेताओं को धन्यवाद कहती हूं जिन्होंने जीत के लिए मेरे साथ कड़ी मेहनत की। बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी इस खास मौके पर बीजेपी को विश किया। अक्षय ने कहा- माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ऐतिहासिक जीत के लिए शुभकामनाएं। आपने देश को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए जो प्रयास किए हैं देश उसे सराह रहा है। आपको दूसरे टर्म के और भी ज्यादा सफल होने की कामना। टीवी क्वीन एकता कपूर ने भी पीएम मोदी को विश किया। उन्होंने पिता जितेंद्र संग मोदी की फोटो शेयर की और लिखा- ढेर सारी शुभकामनाएं। युनाइटर इन चीफ, हमारा देश अब सही निर्णय लेने के मामले में एकजुट होता दिख रहा है। एकता कपूर ने अपनी पुरानी दोस्त और अमेठी से बीजेपी की केंडिडेट स्मृति ईरानी की जीत पर भी खुशी जताई। एकता ने फिल्मी स्टाइल में उन्हें विश किया। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'बधाई हो पीएम मोदी, पीएमओ, भाजपा, हेमा मालिनी और सनी देओल। जीत पर फक्र है। क्या जीत है।' बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने लिखा, 'हमने वोट किया, भारत ने चुना और नतीजे क्रिस्टल क्लीयर हैं। नरेंद्र मोदी जी हम उम्मीद करते हैं कि देश आपकी लीडरशिप में आगे बढ़ेगा और ऊपर उठेगा।' हाल ही में ऐश्वर्या राय पर किए गए एक मीम के चलते विवादों में रहे बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने एक मीम शेयर करते हुए ही पीएम मोदी को बधाई दी है। विवेक ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कई नेता सफेद कपड़ों में खड़े हैं और इसे टाइड वाले विज्ञापन के अंदाज में बनाया गया है। विवेक ने लिखा, 'उन सभी राजनेताओं के लिए जिन्होंने मोदी के खिलाफ अपनी नफरत को एक किया। आप सभी से एक निवेदन है कि मोदी को नफरत करने में कम वक्त जाया करें और भारत को प्यार करने में ज्यादा वक्त गुजारें।' विवेक ने लिखा कि भारत को एक होशपूर्ण विपक्ष की जरूरत है। जय हिंद। #Hema Malini #shilpa shetty #akshay kumar #Salman Khan #Dharmendra #Ekta Kapoor #Ajay Devgn #Lata Mangeshkar #pm narendra modi #Twinkle Khanna #prime minister of india हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article