/mayapuri/media/post_banners/7c698c1af99ec07dc63d8e2739bad6064d01070860e7da7d0360ae574f3fe6e9.jpg)
सलमान खान के ड्राइवर और दो अन्य स्टाफ का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है.
खबरों के अनुसार सलमान खान और उनकी फैमिली ने सेल्फ आइसोलेट कर लिया था.
इसी बीच अब खबर ये आ रही है कि सलमान खान और उनके फैमिली ने कोरोना वायरस टेस्ट कराया, जिसके बाद सलमान और उनकी फैमिली का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है.
Breaking #SalmanKhan and his family test #Negative for COVID-19
Salman To shoot #WeekendKaVaar tomorrow himself
— The Khabri (@TheRealKhabri) November 19, 2020
खबरों की माने तो वो कल से छोटे पर्दे का विवादित शो बिग बॉस 14- विकेंड का वार का शूटिंग भी शुरु कर देंगे.
जैसी यह खबर आई कि सलमान खान के ड्राईवर और उनके घर के दो स्टाफ का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है तभी से फैंस और करीबी उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे थे.
उनके फैंस के लिए ये खुशखबरी की बात है कि उनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है. और अब वो बिग बॉस 14 विकेंड का वार भी शूट करेंगे.
वर्कफ्रंट की बात करें हाल ही में तो सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग पूरी की है. और खबरों के अनुसार यह फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ जैसे कई एक्टर्स नजर आएंगे.