Advertisment

सलमान-जैकलीन ने जीती रेस.. इंस्टाग्राम पर बने नंबर वन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सलमान-जैकलीन ने जीती रेस.. इंस्टाग्राम पर बने नंबर वन

'रेस 3' के रिलीज के बाद जैकलीन फर्नांडीज लोकप्रियता की उंचाईयाँ छुँ रहीं हैं। सोशल मीडिया पर तो इन दिनों जैकलीन अपने को-स्टार सलमान खान के साथ हर जगह छायी हुई हैं। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक इंस्टाग्राम पर इस वक्त 'रेस 3' की यह जोडी ही नंबर वन हैं। publive-image

प्रमोशन में छाई रही रेस 3

Advertisment

यह आंकड़े यूएस की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित तौर पर दिए गयें हैं। 'रेस 3' के प्रमोशन में छायी हुई जैकलीन बाद में दबंग टूर में भी अपने इंस्टा स्टोरीज से अपने फॉलोवर्स का ध्यान आकर्षित कर रही है। तो दबंग खान पिछले दिनों 'रेस 3', ईद सेलिब्रेशन, 'दस का दम' और 'दबंग टूर' की वजह से छाये हुए थे।

publive-image

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल बताते हैं, “जैकलीन उनके फैन्स के बीच उनकी इंस्टा-पोस्ट के साथ ही इंस्टा स्टोरीज के लिए काफी लोकप्रिय हैं। 'रेस 3' के प्रमोशन के दौरान और बाद में दबंग टूर के दौरान जैकलीन ने शेयर की इंस्टा स्टोरीज की वजह से इंस्टाग्राम पर उनकी सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी दर्ज हुई हैं। वहीं सलमान खान की हर एक इंस्टा फिड को मिलें लाखों लाइक्स और हर एक पोस्ट पर हजारों की तादाद में मिली कमेंट्स इनकी लोकप्रियता दिखाती हैं। इसीलिए यह दोनों इंस्टाग्राम पर सबसे अव्वल रहें हैं।

Advertisment
Latest Stories