Salman Khan: फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan के नए गाने Jee Rahe The Hum का टीजर आउट By Asna Zaidi 20 Mar 2023 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Salman Khan Jee Rahe The Hum Song Teaser Out Now: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अभी तक इस फिल्म के दो गाने 'नैयो लगदा' और 'बिल्ली बिल्ली' रिलीज किए जा चुके हैं. जिसके बाद अब इस फिल्म का तीसरा गाना 'जी रहे थे हम' (Jee Rahe The Hum) का टीजर मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया हैं. जिसको देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. कल रिलीज होगा सॉन्ग 'जी रहे थे हम' (Jee Rahe The Hum Song) View this post on Instagram A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर गाने का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'फॉल इन लव विद' फॉलिंग इन लव 'जी रहे थे हम' कल रिलीज (Jee Rahe The Hum Song Teaser Out) हो रहा है”. टीजर में सलमान के किरदार को दमदार डायलॉग के साथ पेश किया गया है. गाने के टीजर से उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं एक फैन ने उनकी हरकतों पर कमेंट किया, 'भाई का स्वैग'. एक अन्य ने फायर इमोजी के साथ लिखा, “भाई का कदम”.मेकर्स द्वारा शेयर किए गए टीजर में सलमान खान और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) दोनों के बीच की कैमिस्ट्री बखूबी देखने को मिल रही हैं. खास बात ये है कि इस गाने में सलमान खान ने अपनी आवाज दी हैं. इस दिन रिलीज होगी फिल्म रिलीज फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, किसी का भाई किसी की जान इस ईद पर 21 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है. सलमान और पूजा हेगड़े के अलावा, फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, जगपति बाबू, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, शहनाज़ गिल भी हैं. कहा जा रहा है कि राम चरण और यो यो हनी सिंह का भी फिल्म के एक गाने में कैमियो है. #Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan song Jee Rahe The Hum teaser #Salman Khan song Jee Rahe The Hum #Entertainment News #Jee rahe the hum song teaser #Jee rahe the hum song #bollywood gossip #Jee rahe the hum #bollywood news #latest entertainment news #naiyo lagda song release #Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Song #salman khan song #Salman Khan Movie #Salman Khan #Salman Khan Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan #Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan #Pooja Hegde हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article