Advertisment

सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा है बॉलीवुड के ‘ट्रेंडसेटर’

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा है बॉलीवुड के ‘ट्रेंडसेटर’

पिछले पूरे एक साल में सुपरस्टार सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा ही वह सबसे लोकप्रिय हस्तियाँ हैं, जो स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट पर लगातार शीर्ष स्थान पर रहे। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा जारी किए गए वार्षिक चार्ट से पता चलता है कि सलमान और प्रियंका दोनों साल 2017 से सितंबर 2018 के लिए ट्रेंडसेटर थे। publive-image

Advertisment

स्कोर ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक सभी सोशल प्लेटफार्मों पर (ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक, न्यूज़प्रिंट, डिजिटल न्यूज, और वायरल न्यूज) 52 हफ्तों में से 29 सप्ताह तक सलमान खान फेहरिस्त के शीर्ष स्थान पर रहें। जो कि किसी भी सेलिब्रिटी के लिए असाधारण उपलब्धि है।publive-image

प्रियंका चोपड़ा को दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट से कड़ी टक्कर मिली। लेकिन 52 सप्ताह में से 15 हफ्तों तक चार्ट पर प्रियंका का ही राज था। स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल कहते हैं, 'सलमान और प्रियंका दोनों ट्रेंडसेटर हैं और सोशल प्लेटफॉर्म पर 52 हफ्तों तक अपनी मजबूत पकड़ रखना, कोई आम बात नहीं।' इन रैंकिंग के आंकड़े स्कोर ट्रेंड द्वारा प्रदान किए जाते हैं। जो यूएस-स्थित मीडिया-टेक कंपनी व्दारा दिए गयें हैं। अश्वनी कौल आगे बतातें हैं, 'हम 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 न्यूज स्त्रोतों के आधार पर यह अनुमान निकालते हैं। पूरे एक हफ्ते में मीडिया में उपलब्ध डेटा के अनुसार यह आंकड़े सामने आते है।

Advertisment
Latest Stories