/mayapuri/media/post_banners/fb1c51195fcf0dcfda935b1b5adf8a123ee3fb1be133f3f0865733d31982ba93.jpg)
बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान के फैंस को उनका हर अंदाज़ पसंद है चाहे वो कम्पलीट सूट बूट हो या फिर शर्टलेस. सलमान की ऐसी कोई फिल्म नही है जिसमे सलमान ने एक बार भी शर्ट ना उतारी हो. फ़िल्में तो दूर की बात है क्या आप जानते है. एक बार सलमान शादी में भी गंजी पहन कर भी जा चुकें है.
/mayapuri/media/post_attachments/008931b49308042dc03d0960d6ed856c6a1d983677b5295ad305ae66ab3af16d.jpg)
क्यों चौंक गए न जी हाँ जनाब हम बात कर रहे है करीब नौ साल पुरानी. नौ साल पहले सलमान बीना काक की बेटी की शादी में भी गंजी लुक में नजर आए थे। दरअसल बीना काक ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की शादी की पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीं। जिसमे उनका यह लुक सामने आया है
/mayapuri/media/post_attachments/02da35884a7ff4f7864ebe8fbd8bd6d3cfe441577ff553ce3373b901d1104273.jpg)
तस्वीरों में सलमान ने शादी में सफेद रंग की एक गंजी और जीन्स, सनग्लासेज और एक कैप लगाकर पहुंचे। वैसे बाद में शादी अटेंड करने के लिए उन्होंने शर्ट और ट्राउजर पहन लिया था। आपको बता दें की बीना काक सलमान कई फिल्मों जैसे ‘मैंने प्यार क्यों किया?’ और ‘गॉड तुसी ग्रेट हो’ जैसी में उनकी माँ का किरदार निभा चुकीं है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)