Advertisment

सलमान खान ने शेयर किया ‘भारत’ का मोशन पोस्टर, अलग-अलग लुक्स में आए नज़र

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सलमान खान ने शेयर किया ‘भारत’ का मोशन पोस्टर, अलग-अलग लुक्स में आए नज़र

बॉलीवुड कं दबंग सलमान खान की फिल्म 'भारत' 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। दर्शकों के बीच अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का क्रेज़ बढ़ाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मेकर्स फिल्म के टीजर पोस्टर और टीजर वीडियो लगातार रिलीज कर रहे हैं। शनिवार को फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया। इस वीडियो पोस्टर में सलमान की अपकमिंग फिल्म के सभी लुक्स को एक साथ दिखाया गया है।

Advertisment

35 सेकेंड का सलमान की फिल्म का ये मोशन पोस्टर टी-सीरीज के वैरिफाइड यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है। सलमान खान की यह अपकमिंग फिल्म साउथ कोरियन फिल्म ओड टू माय फादर की हिंदी रीमेक है। फिल्म 'भारत' देश के इतिहास को एक शख्स की कहानी के आधार पर दिखाती है। फिल्म में सलमान का किरदार 18 साल की उम्र से लेकर 70 साल की उम्र तक की यात्रा को बयां करते हुए दिखाया गया है।

https://www.youtube.com/watch?time_continue=35&v=rhrZpkUb2bw

हाल ही में सलमान खान ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके फिल्म के अपने पांचों पोस्टर रिलीज किए थे। इन पांचों पोस्टर्स में सलमान खान के अलग-अलग लुक्स नजर आ रहे थे। फिल्म में सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी और कटरीना कैफ भी होंगे। फिल्म में जैकी श्रॉफ भी होंगे जो कि संभवतः सलमान खान के पिता का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।

कटरीना लीडिंग लेडी का रोल करेंगी और जहां तक दिशा पाटनी के रोल की बात है तो खबर है कि दिशा फिल्म में सलमान की बहन का किरदार निभाएंगी। फिल्म में दिशा काफी एक्शन सीन्स करती नजर आ सकती हैं। पोस्टर्स के बाद यह साफ हो गया है कि वह फिल्म में एक सर्कस गर्ल का रोल प्ले करेंगी। इसके अलावा कटरीना का भी फिल्म में अहम रोल है।

Advertisment
Latest Stories