/mayapuri/media/post_banners/0e70d9b83fe2213a4a4827bd4fbf6d478d117f2973a5d645c3a68eebeceac8db.jpg)
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' का नाम बदलकर 'भाईजान' रख दिया गया है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश, राघव जुयाल और शहनाज गिल मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. अब इस फिल्म की कास्ट में एक नाम और जुड़ गया है. जिसका नाम है अब्दु रोजिक. अब्दु रोजिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया कि वह सलमान खान के साथ काम करने जा रहे हैं.
अब्दु रोजिक ने सलमान खान को कहा थैंक यू
अब्दु रोजिक ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि "मैं 'भाईजान' के लिए रेडी हूं". इसके बाद अब्दु रोजिक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि "मैं बहुत खुश हूं, सलमान खान को थैंक यू. मैं सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' (जिसे 'भाईजान' कर दिया गया है) में काम कर रहा हूं".
/mayapuri/media/post_attachments/ba563d9dbbacd2a12ce928fd0cc0fdb5adddd91b2afb71a2c88e7255c0d24bb8.jpg)
दुबई में रहने वाले अब्दु रोजिक दुनिया के सबसे छोटे सिंगर है और अपनी क्यूटनेस से सबको अपना दीवाना बनाते हैं. अब्दु रोजिक अपने रैप के लिए मशहूर हैं. हाल ही में अब्दु रोजिक सलमान खान से IIFA 2022 अवॉर्ड्स के दौरान मिले थे. आपको बता दें कि सलमान खान स्टारर फिल्म 'भाईजान' 30 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
असना ज़ैदी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)