/mayapuri/media/post_banners/9dad157d5083c440b8be56e29fafc47f2ed6c322b896b6fe3d17bcf70ebd9a1e.jpg)
बॉलीवुड के भाईजान आज अपनी ज़िन्दगी के 57 साल पूरे कर चुके हैं, इस खास मौके पर भाईजान ने अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में सभी करीबी इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ अपने इस खास दिन को मनाया, उनके सभी दोस्तों ने उनकी पार्टी में शिरक़त की और सलमान के 57 वें जन्मदिन को यादगार बनाया.
सलमान ने अपना बर्थडे सबसे पहले रात को 12 बजे घर से बाहर आकर फैंस और मीडिया पर्सन्स के साथ मनाया और केक कट किया. आपको बता दें, "किसी का भाई किसी की जान" एक्टर का बर्थडे लुक देखकर सब उन्हें देखते ही रह गए उन्होंने ब्लैक लैदर पैंट के साथ ऑल ब्लैक लुक लिया था जिसमें वो बेहद ही हॉट नज़र आ रहे थे.
/mayapuri/media/post_attachments/0b31bd88dec066265950e921f81487fd4dc88e9123051a1c5a2626d1286dc6b8.jpg)
भाईजान सलमान की पार्टी में सितारों ने भी अपनी चमक बिखेरी. सलमान खान की बर्थडे पार्टी में शाहरुख़ खान, पूजा हेगड़े, कार्तिक आर्यन, सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख, पुलकित सम्राट और सुनील शेट्टी और भी कई बॉलीवुड की हस्तियां शामिल हुए. देखिए सलमान की बर्थडे पार्टी की कुछ खास तस्वीरें -
/mayapuri/media/post_attachments/c01e36e62d44c561c6d0a95f67b46776520777c59e984737e4940445031c8607.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e7e875a751a22cdec3c92f586a8311c1749d90a666aa399d63fbadb5194f3d40.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/155f464aebc750e9cf0bd8210be224b60909f0116fed49a4dbcaeab391239356.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d841d65630edb4d861f28694653ca2ff2858ee814e7a3fc49efb79f97ffba923.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/be43ac3ac7399b53d0e5c1f2f3328bd7fe2aa6bcc41a160e99d038e76df425fb.jpeg)
अब इन सबके बीच सलमान और संगीता बिजलानी की तस्वीरें भी सॉइल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें सलमान संगीता को उनके माथे पर किस करते दिख रहे हैं और इन तस्वीरों पर अब फैंस के द्वारा कई बातें भी की जा रही हैं
/mayapuri/media/post_attachments/f1a0fbb8624aecee50d573b88a9e636da9fc7493795ce78de2549983d2c82949.jpg)
आपको बता दें, आने वाले दिनों में सलमान आपको उनको अपकमिंग मूवी "किसी का भाई किसी की जान" में नज़र आने वाले हैं जो एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा से भरपूर फिल्म है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)