/mayapuri/media/post_banners/b5205d971a33810c8f0c95c3bfb51e85e1af56f88be3c553addf256e5fe0e95b.jpg)
आखिरकार इतने विरोध के बाद सलमान खान ने जीजा आयुष शर्मा की लवरात्रि का टाइटल बदल ही दिया। जी हां, सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले आ रही फिल्म लवरात्रि अपने नाम को लेकर काफी विवाद में थी।फिल्म के टाइटल को लेकर मुजफ्फरपुर कोर्ट की बेंच में याचिका दायर कर सलमान पर आरोप लगाया गया था कि वह लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं। अब इसी विवाद को खत्म करने के लिए सलमान ने फिल्म का नाम बदल लिया है। सल्मान ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर पर फिल्म का नया नाम दिया गया है।
अब फिल्म का नाम 'लवयात्री' रख दिया गया है। इसे शेयर करते हुए सलमान ने लिखा कि 'ये कोई स्पेलिंग मिस्टेक नहीं है।' शायद सलमान इस फिल्म को लेकर किसी तरह की कंट्रोवर्सी और विवाद नहीं चाहते, क्योंकि इससे उनकी बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा डेब्यू करने जा रहे हैं। वह फिल्म के लिए अपनी पूरी जान लगा रहे हैं। अभी कुछ समय पहले फिल्म के एक इवेंट के लिए वह दिल्ली भी आए थे।
गौरतलब है कि सलमान ने हाल ही में अपने बयान में कहा था कि कुछ लोगों को फिल्म के नाम को लेकर आपत्ति है। यह बेहद खूबसूरत नाम है। प्रेम से अधिक सुंदर कुछ भी नहीं हो सकता है, इसलिए इसे ‘लवरात्रि’ कहा गया है। इसका उद्देश्य किसी संस्कृति को नीचा दिखाना बिलकुल नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री भी उसी संस्कृति से आते हैं। सलमान ने कहा कि हम यह फिल्म नवरात्रि की पृष्ठभूमि पर बना रहे हैं। हम यह खूबसूरत फिल्म उत्सव के संगीत, विविधता, प्रेम और मौज मस्ती के साथ बना रहे हैं। उन्हें इस तरह के प्रचार की जरूरत नहीं है।
आपको बता दें कि, फिल्म का ट्रेलर और कई गाने पहले ही रिलीज़ हो चुके हैं। इस फिल्म से वारिना हुसैन भी बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं। ये फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।