Advertisment

जब सलमान ने किया कैटरीना की खूबसूरती को कैद

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
जब सलमान ने किया कैटरीना की खूबसूरती को कैद

इस दौर का सबसे टॉक्ड अबाउट सुपरस्टार अगर कोई है, तो वो हैं सलमान खान। सलमान से जुड़ी हर बात अब खबर बन जाती है। बॉलीवुड की एस्टैब्लिश्ड हीरोइन हो, या कोई न्यूकमर, हर किसी की तमन्ना सलमान के साथ एक फिल्म की होती है। ऐसे में सलमान बैचलर खान अगर किसी हीरोइन की फोटो खींच दें, तो उस फोटो पर बात होना लाजमी है। अब अगर वो फोटो कैटरीना कैफ की हो, तो फिर बात दिलचस्प के मोड़ से होते हुए फैंस की जरूरत बन जाती है।

कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ फोटोग्राफ्स शेयर की हैं। इनको खुद सलमान खान ने खींचा है।

यकीन करने के लिए आप कैटरीना की इन फोटो पर नजर डालिए।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में क्रेडिट लाइन में कैट ने टाइगर का इमोजी बनाया है।

कैटरीना और सलमान की ऑफ स्क्रीन कैमेस्ट्री को लेकर हमेशा ही अफवाहों का बाजार गर्म रहा है। ऐसे में टाइगर जिंदा है के पहल गाने के हिट होने की खबरों के बीच कैटरीना की ये फोटो सल्लू मियां के फैन्स को उनकी शादी वाली चिंता के खत्म होने का एक बार फिर हल्का सा ही सही अहसास करा जरूर रही है।

22 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है, अगर दोनों के फिर से साथ होने की एक वजह बन जाती है, तो फिर इससे अच्छी खबर सलमान-कैट के फैंस के लिए आखिर हो भी क्या सकती है ?

आपको क्या लगता है, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Advertisment
Latest Stories