जहां हर तरफ संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'पद्मावती' को लेकर बवाल हो रहा है. वहीं अब बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान ने फिल्म का सपोर्ट किया है. 'खामोशी', 'हम दिल चुके सनम'और 'सांवरिया' जैसी फिल्मों में भंसाली के साथ काम कर चुके सलमान ने कहा कि, 'बिना फिल्म देखे कोई कैसे किसी निष्कर्ष पर आ सकता है'.
भंसाली की फिल्मों में सबकुछ अच्छा होता है
सलमान ने संजय लीला भंसाली की तारीफ करते हुए कहा कि, 'भंसाली कभी गलत फिल्में नहीं बनाते. उनकी फिल्मों में कभी कुछ भी गलत नहीं दिखाया जाता. सबकुछ अच्छा और शानदार होता है. उनकी हीरोइनें बहुत खूबसूरत लगती हैं. उनकी फिल्मों में कोई अश्लीलता नहीं होती है. आप उनके पुराने ट्रैक रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं.
बिना फिल्म देखें फैसला ना करें
भंसाली ने कभी भी किसी की गलत छवि पेश नहीं की है. सेंसेर बोर्ड को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. बिना फिल्म देखे किसी को कोई फैसला लेने का अधिकार नही हैं'. सलमान ने कहा कि, 'इस बारे में फैसला लेने का अधिकार सिर्फ सेंसर बोर्ड को है कि फिल्म रिलीज होने लायक है या नहीं'.