Advertisment

Salman Khan ने Chiranjeevi की फिल्म 'Godfather' को लेकर दी स्पेशल बधाई, देखिए वीडियो

New Update
Salman Khan

Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ के अभिनेताओं से भी खास रिश्ता है. साउथ मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की 6 अक्टूबर 2022 को रिलीज 'गॉडफादर' (Godfather) में सलमान ने एक विशेष किरदार निभाया. इसी बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह चिरंजीवी को एक खास मैसेज देते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि सलमान साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' में नजर आए. 

Advertisment

सलमान खान द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में सलमान ने कहा, "मेरे प्यारे चिरू गारू, आई लव यू. और मैंने सुना 'गॉडफादर' कमाल कर रहा है. इसके लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. चिरु गारु आपको पता है कि ऐसा क्यों? क्योंकि इस देश और इस देश की जनता में बड़ा दम है. वंदे मातरम". फैंस को सलमान खान का ये वीडियो काफी पसंद आया है और वो इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

आपको बता दें कि यह फिल्म 'लूसिफ़ेर' की रीमेक है जिसमें मोहनलाल ने अभिनय किया था. फिल्म 'गॉडफादर' को जहां दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने इससे पहले कुल 18 करोड़ का बिजनेस किया है. 

Advertisment
Latest Stories