फिर मुश्किल में सलमान खान, कोर्ट से बोला झूठ, 7 साल की सज़ा का प्रावधान

author-image
By Sangya Singh
New Update
फिर मुश्किल में सलमान खान, कोर्ट से बोला झूठ, 7 साल की सज़ा का प्रावधान

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान एक बार फिर से मुश्किल में पड़ सकते हैं। दरअसल, सलमान के खिलाफ कोर्ट को गुमराह करने के मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई। सलमान के खिलाफ विचाराधीन 340 के दो प्रार्थना पत्रों पर सीजेएम ग्रामीण कोर्ट में सुनवाई के बाद बहस के लिए 29 नवंबर की तारीख तय की गई है।

सलमान ने कोर्ट को गुमराह किया

आपको बता दें, कि कोर्ट को गुमराह करने के अपराध में अधिकतम 7 साल की सजा का प्रावधान है और इन दोनों प्रार्थना पत्रों को लेकर सलमान की मुसीबत भी बढ़ती जा रही है। सलमान खान पर आरोप है कि उन्होंने कोर्ट में एक आवेदन देकर ये बताया कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है और कान में दर्द है, जिसके चलते मैं पेशी पर नहीं आ सकता। लेकिन ठीक उसी दिन सलमान कश्मीर की वादियों में फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग करते हुए नजर आए।

publive-image

सलमान पर एक और झूठ का आरोप

इस मामले को लेकर वन अधिकारी ललित बोड़ा ने अर्जी पेश कर सलमान के खिलाफ कोर्ट को गुमराह करने का केस दर्ज करने की अपील की थी। इसी तरह सलमान खान पर एक और झूठ का आरोप भी लगा है। सलमान ने अपने हथियार के लाइसेंस को कोर्ट द्वारा बार-बार मांगने पर भी जमा नहीं कराया और कोर्ट में एक प्रार्थनापत्र पेश करते हुए बताया कि उनका लाइसेंस कहीं खो गया है।

कोर्ट ने मांगा था लाइसेंस

इतना ही नहीं, इस बात को लेकर सलमान ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में 8 अगस्त 2003 में एक मुकदमा भी दर्ज करवा दिया कि उनके हथियार का लाइसेंस कहीं खो गया है। लेकिन जब सलमान ने लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए आवेदन किया तब कोर्ट को उनके इस झूठ का पता चला।

publive-image

सलमान ने दर्ज करवाया झूठा केस

सलमान के इस झूठ को लेकर लोक अभियोजक अधिकारी एन.के. सांखला ने सलमान खान के खिलाफ कोर्ट को गुमराह करने का मुकदमा दर्ज करने की बात कही, लेकिन तत्कालीन सीजेएम जज देव कुमार खत्री ने इस प्रार्थना पत्र को मामले के निस्तारण के साथ निस्तारित करने के लिए रखा। लेकिन सलमान खान को आर्म्स एक्ट मामले में बरी कर दिया गया। यह अर्जी अब तक पेंडिंग है।

Latest Stories