सलमान खान इन दिनों इंदौर में दबंग 3 की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी कास्ट और क्रू मेंबर्स इंदौर पहुंचे हैं। लोकेशन से तस्वीरें और वीडियोज भी आना शुरू हो गए हैं। इस फिल्म से सलमान और सोनाक्षी का लुक भी लीक हो गया था, वहीं एक डांस सीक्वेंस का वीडियो भी सामने आया था।
शूटिंग शुरू होने के साथ ही यह फिल्म विवादों में आ गई। सबसे पहले शूटिंग के दौरान शिवलिंग के ऊपर तखत रख दिया गया जिसपर खूब विवाद हुआ और सलमान खान ने आकर सफाई दी। उसके बाद अहिल्या घाट से सेट हटाते वक्त किले पर बनी ऐतिहासिक महत्व वाली मूर्ति का हाथ टूट गया था। मूर्ति के खंडित होने से स्थानीय लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी।
अब ये मामला बढ़ता ही जा रहा है और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने दबंग 3 की प्रोडक्शन फर्म को नोटिस दिया है। नोटिस में मध्य प्रदेश के मांडू में जल महल के अंदर बने दबंग 3 के दो सेट को हटाने को कहा गया है। मांडू सब सर्कल एएसआई जूनियर संरक्षण सहायक द्वारा नोटिस में कहा गया है कि यदि सेट नहीं हटाए गए तो शूटिंग रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि फिल्म में सलमान खान की हिरोइन का रोल सोनाक्षी सिन्हा निभा रही हैं। फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, ये फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है। उधर, सलमान खान की अगली फिल्म भारत रिलीज को तैयार है। यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में कटरीना कैफ उनके अपोजिट नजर आएंगी।