Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. कभी एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से तो कभी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं सलमान को लगातार धमकी भरे पत्र (Salman Khan Death Threat) और मेल मिल रहे हैं. इस बीच मुंबई पुलिस ने सलमान खान को धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोपी एक शख्स के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) (Indian student in UK faces look out circular for sending threatening emails) जारी किया है.
मुंबई पुलिस ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर
Lookout notice has been issued against a man accused of sending an email threatening to kill actor Salman Khan in the name of Goldie Brar in the month of March: Mumbai Police
— ANI (@ANI) May 9, 2023
आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने सलमान खान को धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोपी एक शख्स के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है. वहीं धमकी देने वाला संदिग्ध हरियाणा का मेडिकल तृतीय वर्ष का छात्र है, जो ब्रिटेन में पढ़ाई कर रहा है. अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध की पहचान उजागर नहीं की गई है क्योंकि उसे भारत प्रत्यर्पित करने की कानूनी प्रक्रिया चल रही है. उक्त छात्र के इस वर्ष के अंत तक भारत लौटने की संभावना है जब उसका शैक्षणिक सत्र समाप्त हो जाएगा. इसके साथ- साथ मुंबई पुलिस ने कहा है कि प्रथम दृष्टया यह संदेह है कि मीडिया रिपोर्टों में इसके बारे में पढ़ने के बाद धमकी भरा ईमेल सलमान खान को शरारत के रूप में भेजा गया था. उन्होंने इस ईमेल और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के बीच किसी तरह के संबंध से भी इनकार किया है. अधिकारियों के अनुसार, उस व्यक्ति ने कथित तौर पर मार्च में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से 'दबंग' स्टार को धमकी भरे संदेश भेजे थे.
सलमान खान ने अपनी सुरक्षा के लिए कही ये बात
वहीं काफी लंबे समय से जान से मारने की धमकियां पाने वाले सलमान ने हाल ही में इस बारे में बात की कि वह इससे कैसे निपट रहे हैं. एक टीवी शो में उपस्थिति के दौरान, सलमान ने मौत की धमकी के बीच मुंबई पुलिस द्वारा प्राप्त वाई + श्रेणी सुरक्षा के बारे में विस्तार से बात की थी. इस बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि "सुरक्षा असुरक्षा से बेहतर है. हां सुरक्षा है. अब सड़क पर साइकिल चला कर कहीं भी अकेले जाना संभव नहीं है. और उससे भी बड़ी बात यह है कि अब मुझे यह समस्या है कि जब मैं ट्रैफिक में होता हूं, तब ऐसा होता है." इतनी सुरक्षा, दूसरे लोगों के लिए असुविधा पैदा करने वाले वाहन. वे मुझे भी देखते हैं और मेरे बेचारे फैंस एक गंभीर खतरा है इसलिए सुरक्षा है".
इतनी बंदूकें देखकर डर जाते हैं सलमान खान
सलमान खान ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, "मुझे जो कहा गया है, मैं वह कर रहा हूं. एक डायलॉग है 'किसी का भाई किसी की जान' 'उन्हें 100 बार लकी बनना है, मुझे एक बार लकी बनना है'. इसलिए, मुझे बहुत सावधान रहने की जरूरत है". इसी बीच सलमान खान ने स्वीकार किया कि वह अक्सर अपने आसपास 'इतनी बंदूकें' देखकर डर जाते हैं. इस बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि "मैं पूरी सुरक्षा के साथ हर जगह जा रहा हूं. मुझे पता है कि जो कुछ भी होने वाला है वह होगा चाहे आप कुछ भी करें. ऐसा नहीं है कि मैं स्वतंत्र रूप से घूमना शुरू कर दूंगा, ऐसा नहीं है अब मेरे आसपास इतने सारे शेर हैं, मेरे साथ इतनी बंदूकें चल रही हैं कि मैं खुद इन दिनों डरा हुआ हूं". बता दें हाल ही में सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खान प्रदर्शन नहीं किया. इसके साथ ही फैंस को अब सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 का इंतजार हैं जोकि इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी.