/mayapuri/media/post_banners/c2de710045b020fd2f77ada6a51fc398b72f2b0de95b0b6eebbf9181d15ac13a.jpg)
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की हर एक एक्टिविटी पर मीडिया की पैनी नजर होती है और इसी पैनी नजर के चलते सलमान अपनी जींस खाते हुए मीडिया के कैमरे में कैद हो गए है। जिसका वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल हुए इस वीडियो में सलमान खुद की जींस के धागे खाते हुए नजर आर रहे है।
इस वायरल हुए वीडियो में वे चेयर पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने रिप्ड जींस पर अपनी जींस का एक धागा तोड़ते हैं और फिर उस धागे को मोड़ते हैं फिर उसे अपने मुंह में डालकर चबाने लगते हैं। चबाते हुए साफ लग रहा था कि वे किसी सोच में हैं। सलमान के इस वीडियो को देख आपकी हंसी जरुर छूट जाएगी । बता दें की यह वीडियो ट्यूबलाइट के ट्रेलर लॉन्च के वक्त का है । कबीर खान निर्देशित सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।