इन दिनों सलमान की 'दबंग 3' के गाने और ट्रेलर सुर्खियों में बने हुए है। इसी के चलते एक बड़ी खबर आ रही है कि सलमान की 'दबंग 3' विवादों में आ आई है। सूत्र बता रहे है कि फिल्म को रिलीज ना होने तक की भी मांग उठ चुकी है।
क्या है फिल्म का विवादित होने का विषय?
फिल्म में विवाद का विषय फिल्म का एक गाना 'हुड़ हुड़' है, जिस पर हिंदू जन जागृति समिति ने आपत्ती जताई है। इसी के साथ यह समिति सेंसर बोर्ड को फिल्म को सर्टिफिकेट ना देने की मांग कर रही है। इसी के चलते समिति ने सलमान की फिल्म के खिलाफ आरोप ला गया है कि इस फिल्म के गानों के कुछ सीन्स में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इसी के कारण समिति चाहती है कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा प्रमाण नही देना चाहिए। समिति की मानें तो इस फिल्म के टाइटल गाने में 'हुड हुड दबंग' में सलमान खान साधू-संतों के साथ नाचते हुए नजर आ रहे है। समिति का मानना है कि फिल्म में इस तरह के दृश्यों को रखकर मेकर्स ने उनका अपमान किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गाने में सलमान नदी किनारे शिव, विष्णु और ब्रहमा के रुप में तैयार हुए लोगों के साथ नजर आ रहे हैं। ऐसा पहली बार नही हुआ है कि सलमान 'दबंग 3' विवाद मे फंसी हो पहले भी कई बार फिल्म विवादों में आ चुकी है। सूत्र बता रहे है कि फिल्म की शूंटिग के दौरान भी फिल्म विवादों में आई थी। इससे पहले फिल्म को लेकर खबर आई थी कि शूटिंग पर शिव लिंग पर लकड़ी का टुकड़ा लगाकर शूटिंग की गई थी। मगर फिल्म की टीम ने सफाई पेश करते हुए कहा था कि शिवलिंग की सुरक्षा और सम्मान के लिए ऐसा किया गया था।
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और