बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म ‘लवरात्रि’ की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। दरअसल, अहमदाबाद के एक संगठन ने शुक्रवार को गुजरात हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका में दावा करते हुए फिल्म ‘लवरात्रि’ पर रोक की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि इसके टाइटल और कंटेंट से हिंदुओं की भावनाएं आहत होती हैं। सलमान के जीजा आयुष शर्मा इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं।
गुजरात की सनातन फाउंडेशन ने गुजरात हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करते हुए कोर्ट से ये मांग की है कि वो फिल्म पर रोक के विकल्प के तौर पर फिल्म के निर्माताओं से टाइटल बदलने और फिल्म से उस कंटेंट को हटाने को कहा जाए जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत होती हैं। ये जनहित याचिका, मुख्य न्यायाधीश आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति वीएम पंचोली की पीठ के सामने 19 सितंबर को सुनवाई के लिए आ सकती है।
आपको बता दें कि, आयुष शर्मा और वारिना हुसैन की ये फिल्म नवरात्रि की पृष्ठभूमि पर बनी है। इस फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है। जो अगले महीने की 5 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान तो नहीं होंगे लेकिन उनके दोनों छोटे भाई अरबाज खान और सोहेल खान इस फिल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।