/mayapuri/media/post_banners/a567998c7fc1eb1a5a5022fcd963a86b4b127a23cf48ebe22256babf8733be32.png)
Tiger 3 Teaser: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही 'टाइगर 3' (Tiger 3) में नजर आएंगे. इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं आए दिन इस फिल्म से लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले मेकर्स ने टाइगर 3 का फर्स्ट लुक पोस्टर सेयर किया जिसमें जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट बताई थी. इस बीच टाइगर 3 के टीजर को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं जिसमें बताया गया हैं कि फिल्म का टीजर कब रिलीज होगा.
टाइगर 3 का टीजर इस दिन होगा रिलीज?
/mayapuri/media/post_attachments/4cd40b871dce9efb063961b3b6003a533a327a82f61ca5828a9c40a5585720c4.jpg)
आपको बता दें सलमान खान और कैटरीना कैफ के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फिल्म टाइगर 3 के टीजर को लेकर लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है. इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि 'टाइगर 3' को लेकर काफी उम्मीदें हैं. साथ ही फैंस इससे जुड़ी हर अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में अगर फिल्म से जुड़ा कोई भी कंटेंट रिलीज होता है तो इससे इसके प्रमोशन में काफी मदद मिलेगी. हालांकि, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि टीजर विक्की कौशल स्टारर 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के साथ रिलीज होगा या नहीं.
दीवाली पर रिलीज होगी टाइगर 3
'टाइगर 3' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ इमरान हाशमी भी नजर आएंगे. वहीं, जवान के बाद शाहरुख खान 'टाइगर 3' में कैमियो रोल निभाते नजर आएंगे. इसके साथ ही यशराज बैनर तले बनने वाली ये फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म होगी. बता दें, इससे पहले साल 2012 में एक था टाइगर और साल 2017 में टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. बता दें कि टाइगर 3 हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होनी वाली है. 'टाइगर 3' मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)