Advertisment

जून की इस तारीख से शुरु होगा सलमान का 'दस का दम', ये होंगे पहले गेस्ट

author-image
By Sangya Singh
New Update
जून की इस तारीख से शुरु होगा सलमान का 'दस का दम', ये होंगे पहले गेस्ट

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का शो 'दस का दम' 4 जून से ऑन एयर होगा। इतना ही नहीं, ये शो वीकेंड पर नहीं बल्कि सोमवार से शुक्रवार सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। खबरों के मुताबिक, फिल्म 'रेस-3' की स्टार कास्ट शो के पहले एपिसोड में बतौर मेहमान नजर आएगी।

Advertisment

सलमान खान के बिना शो की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं

सोनी चैनल पर इस शो की वापसी को लेकर मेकर्स काफी उत्साहित हैं। सोनी टीवी के बिजनेस हेड दानिश खान ने कहा, 'मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि शो का डीएनए होस्ट से मेल खाना चाहिए। हम सलमान खान के बिना शो की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।'

सलमान खान के क्विज शो 'दस का दम-3' में कुल 26 एपिसोड होंगे। इसके लिए एक्टर को 78 करोड़ रुपये मिलेंगे। पिछली बार की तरह शो के नए सीजन के कंटेस्टेंट्स आम लोग होंगे। हालांकि, फिल्म प्रमोशन के लिए कुछ सेलेब्स शो का हिस्सा बनेंगे। दिलचस्प बात ये है कि शो के चौथे सीजन यानी 'दस का दम-4' की भी तैयारी शुरू हो गई है।

Advertisment
Latest Stories