/mayapuri/media/post_banners/e09fe81ee3564c3905b3580b2492dc7fe45206d4d79a2378333a0e5fbf870c1b.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को उनकी दरियादीली के लिए जाना जाता है पर वो अपने गुस्से की वजह से भी सुर्खियों में छाये रहते हैं। उनको कई मौको पर ऐंग्री मूड में देखा जा चुका है। अब सलमान खान को बॉलीवुड के एक बडे सिंगर पर गुस्सा करते देखा गया है और ये गुस्सा अरिजीत सिंह पर फूटा है। सलमान ने इस गुस्से की वजह से अरिजीत सिंह को फिल्म से भी निकाल बाहर कर दिया है।
ये गाना कोई दूसरा सिंगर भी गा सकता हैं
दरअसल सोनाक्षी सिन्हा और दिवजीत दोसांझ की फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क में सलमान खान कैमियो करते नज़र आयेंगे। सलमान को जब पता चला की अरिजीत सिंह ने इस फिल्म के लिए रफकट गाना गाया है तो उन्होंने फैरन फिल्म के प्रोड्यूसर से अरिजीत को रिप्लेस करने की बात कही साथ ही ये भी कहा की ये तो गाना कोई दूसरा सिंगर भी गा सकता है।
आखिरकार अरिजीत के उस गाने को फिल्म से हटा दिया गया। अब आप सोच रहे होंगे की सलमान को अरिजीत पर इतना गुस्सा क्यों आया तो हम आपको पूरा माजरा बताते हैं। बातएक अवॉर्ड शो की है जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे थे तभी अरिजीत को अवॉर्ड के लिए बुलाया गया और वह चप्पल पहनकर वहां पहुंच गए।
इसी दौरान सलमान ने उन्हें देखते हुए कहा तू है विजेता? इसके साथ ही सलमान ने अवॉर्ड में अरिजीत के सोने को लेकर भी सवाल किया था। जिसके जवाब में अरिजीत ने कहा आप लोगों ने सुला दिया। तभी से सलमान अरिजीत से काफी नाराज़ हैं।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>