काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा होने के बाद अब जोधपुर सेशंस कोर्ट से सलमान खान को जमानत मिल गई है। सलमान को 50 हजार के मुचलके पर कोर्ट से जमानत मिली है। खबरों के मुताबिक, सलमान आज ही जेल से रिहा हो जाएंगे। कोर्ट ने सलमान को जमानत देते हुए दो शर्ते भी लगाई हैं। कोर्ट ने कहा है कि सलमान खान को 7 मई को कोर्ट में आना होगा। साथ ही कोर्ट ने कहा है कि उनको विदेश जाने से पहले कोर्ट की इजाजत लेनी होगी।
ऐसा माना जा रहा था कि मामले की सुनवाई कर रहे जज के तबादले के बाद सलमान खान मुश्किलों में घिर सकते हैं, लेकिन जज रवींद्र कुमार जोशी ने सलमान खान की जमानत अर्जी पर पूरी दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुना दिया और जमानत अर्जी मंजूर कर ली।
आपको बता दें कि गुरुवार को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने सलमान खान को 20 साल पुराने काले हिरण के शिकार से जुड़े मामले में दोषी करार देते हुए 5 साल कैद की सज़ा और 10,000 रुपये के जुर्माने की सज़ा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट से सीधे जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। जोधपुर सेशंस कोर्ट के इस फैसले पर सलमान खान के वकील ने कहा, हमें इंसाफ मिला है। वहीं कोर्ट के फैसले के खिलाफ बिश्नोई समाज अब हाईकोर्ट में अपील करेगा।
फैन्स ने लगाए बजरंगी भाईजान के नारे
वहीं सलमान खान को जमानत मिलते ही देशभर में जश्न का माहौल हो गया है। उनके घर के बाहर फैन्स पोस्टर-बैनर लेकर पहुंचे हैं। लोग ढोल बजा रहे हैं नाच रहे हैं। लोगों खुशी में शोर मचा रहे हैं। कोर्ट का फैसला आते ही सलमान के फैन्स खुशी से झूम उठे, जेल के बाहर सलमान के फैन्स ने बजरंगी भाईजान के नारे भी लगाए।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>