Salman Khan Misconduct Case with journalist: सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं सलमान खान को आज, 30 मार्च 2023 बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने पत्रकार के साथ बदसलूकी के आरोप (Salman Khan Misconduct Case with journalist ) को झूठा बताते हुए साल 2019 में सलमान खान के खिलाफ की गई शिकायत को खारिज कर दिया है.
सलमान खान को हाईकोर्ट से मिली राहत
आपको बता दें कि साल 2019 में अशोक पांडे नाम के एक पत्रकार ने आरोप लगाया था कि सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख (Journalist Criminal Intimidation Complaint Against Actor Salman Khan) ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की. पत्रकार ने सबसे पहले अंधेरी के मजिस्ट्रेट से अपनी शिकायत की. पिछले साल, मजिस्ट्रेट ने मामले में सीआरपीसी की धारा 202 के तहत पुलिस जांच का आदेश दिया था. इसके अलावा कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए सलमान को सीआरपीसी की धारा 204 के तहत भी समन भेजा गया था. इस मामले में सलमान के बॉडीगार्ड नवाज शेख को भी आरोपी बनाया गया था. हालांकि हाईकोर्ट ने आज सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए सलमान को क्लीन चिट दे दी है.
इन फिल्मों में दिखेंगे सलमान खान (Salman Khan Films)
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान अगली बार 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में दिखाई देंगे, जो 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसके बाद, सलमान खान दीवाली के मौके पर कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर' 3 (Tiger 3) में नजर आएंगे.