New Update
/mayapuri/media/post_banners/d55e1fe2d4f0a2c1e25dc40d87f224c7328742cd14882496914363f43bb5964a.jpg)
सुपरस्टार सलमान खान और जैकलिन फर्नांडिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों सितारे ‘टन टना टन’ गाने पर डांस करते नज़र आ रहे हैं। खास बात ये है कि गाना सलमान खान की फिल्म जुडवा का है।
आपको बता दें कि 29 सितंबर को डेविड धवन डायरेक्टेड फिल्म ‘जुड़वा-2’ रिलीज होने वाली है। ये फिल्म सलमान की फिल्म ‘जुड़वा’ का सीक्वल है। फिल्म में वरूण धवन, जैकलिन फर्नांडिस और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। तो चलिए जैकी और सलमान की क्यूट केमेस्ट्री वाले इस वीडियो को ऐन्जॉय कीजिए।
Latest Stories