Tiger 3 के सेट पर घायल हुए Salman Khan, शेयर की तस्वीर By Preeti Shukla 18 May 2023 | एडिट 18 May 2023 12:16 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Salman Khan In Tiger 3: इंडस्ट्री के भाईजान सलमान खान इस समय फिल्म 'टाइगर 3' (tiger 3) की शूटिंग में बीजी है. फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (kisi ka bhai kisi ki jaan )के तुरंत बाद सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए लग गए. फिल्म में सलमान खान अविनाश राठौड़ उर्फ टाइगर का किरदार निभाने जा रहे हैं. सलमान की वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के साथ यह तीसरी मूवी है. हालांकि सलमान फिल्म के पहले रिलीज़ हो चुके दोनों भाग का पहले भी हिस्सा रह चुके हैं. वही कैटरीना कैफ (katrina kaif) भी फिल्म टाइगर 3 में फिर नजर आने वाली है. साथ ही खबर ये भी है कि सलमान खान की फिल्म में शाहरुख़ खान एक कैमिओ करने वाले हैं. सलमान खान और शाहरुख़ खान दोनों इस समय मड आइसलैंड में शूटिंग में बीजी है. आपको बता दें कि दोनों फिल्म के लिए एक्शन सीन्स शूट कर रहे हैं. आपको बता दें की सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में सलमान खान इंजर्ड लग रहे हैं. सलमान ने फोटो के कैप्शन में लिखा है "“जब आपको लगता है कि आप दुनिया का भार अपने कंधों पर उठा रहे हैं, तो वह कहते हैं कि दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डंबल उठा के दिखाओ. टाइगर जख्मी है। #टाइगर 3” https://www.instagram.com/p/CsYeZ4nIZ-H/ सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो अंतिम बार फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे. फिल्म का निर्देश फरहाद सामजी ने किया. सलमान खान के अलावा फिल्म में सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam), विजेंदर सिंह (Vijender Singh),जस्सी गिल (jassi gill), शहनाज गिल (shehnaaz gill), पलक तिवारी (palak tiwari), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), वेंकटेश (Venkatesh), जगपति बाबू (Jagapathi Babu), राघव जुयाल (Raghav Juyal) ने भी विशेष भूमिका निभाई. #tiger 3 salman khan #Salman Khan #Shehnaaz Gill #Pooja Hegde #Palak Tiwari #Jassie Gill #Raghav Juyal #Katrina Kaif #Siddharth Nigam #Venkatesh #Tiger Zinda Hai #Tiger 3 #Farhad Samji #Jagapathi Babu #Vijender Singh हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article