/mayapuri/media/post_banners/8d36a8b4affc007dd44a5db91c802c3ef001775a6e2990cd70acafc89dd61aea.jpg)
यशराज बैनर शायद अपनी कुछ फिल्मों को लेकर फ्रेंचाइजी स्पेशलिष्ट बनता जा रहा है। धूम सीरीज के बाद अब उसने हाल ही में रिलीज फिल्म 'बैंक चोर' की सीरीज का भी इशारा किया था। अब बैनर सलमान खान के साथ एक था टाइगर की अपार सफलता के बाद उसका सीक्वल 'टाइगर जिन्दा है' लेकर आ रहा है । लेकिन सुना है कि इस फिल्म की रिलीज से पहले ही इसकी तीसरी कड़ी के लिये भी सलमान खान से बात हो चुकी हैं। 'एक था टाइगर' की कहानी जहां खत्म होती है 'टाइगर जिन्दा है' कि कहानी वहां से शुरू होगी। इसी तरह उसकी कहानी खत्म होने के बाद वहीं से तीसरी फिल्म की कहानी शुरू होगी। आदित्य चोपड़ा और सलमान खान ने इस फ्रेंचाइज को आगे ले जाने का निश्चय किया है। इस फ्रेंचाइज में सलमान की नायिका के तौर पर अभी तक कैटरीना को ही देखा जा रहा है।
सलमान, टाइगर की तीसरी कड़ी की शूटिंग दो हजार उन्नीस में करेगें क्योंकि तब तक वे अपनी फिल्मों के लिये बुक हैं। उसी साल क्रिसमस के मौंके पर वे किक टू के साथ आ सकते हैं। इसके अलावा एक फिल्म प्रभूदेवा के साथ है, फिर वे दबंग 3 पर काम करेंगे।