सलमान खान ने किया भारत का पहला क्रिप्टो टोकन GARI लॉन्च

New Update
सलमान खान ने किया भारत का पहला क्रिप्टो टोकन GARI लॉन्च

क्रिप्टाग्रफी पूरी दुनिया में अपने पैर पसारती जा रही है। बिटकॉइन इसका शीर्ष क्रिप्टो कॉइन पिछले डेढ़ महीने में 30% से अधिक बढ़त दर्ज कर चुका है। अब भला दुनिया में कोई चीज़ धूम मचा रही हो तो भारत में उसका असर भला कैसे नहीं हो सकता!

सबसे पहले क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनी Coindcx के ब्रांड एम्बेस्डर बन अमिताभ बच्चन क्रिप्टो के प्रति अपना रुझान दर्शा ही चुके हैं। उनके साथ ही Coin switch kuber पर सुपरस्टार रणवीर सिंह बिटकॉइन पर इनवेस्टमेंट करने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही आयुष्मान खुराना भी coindcx जॉइन कर चुके हैं। लेकिन बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान, किसी क्रिप्टो एक्सचेंज की ब्रांड प्रोमोट करने की बजाए नया क्रिप्टो कॉइन ही लॉन्च करते नज़र आए हैं। सलमान खान ने यूज़र फ़्रेंडली वीडियो मेकिंग चिंगारी एप के फंगिबल टोकन ‘GARI’ को लॉन्च किया है। यह टोकन सोलाना ब्लॉकचैन पर बनाया गया है। हालांकि अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है पर इतना तो तय है कि भारत में अब क्रिप्टो करन्सी में एक बड़ी आबादी इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हो रही है। बॉलीवुड के सुपरस्टार्स का क्रिप्टोकरन्सी के प्रचार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना आम जनता के मन में भरोसा जताने के लिए काफी है।

बहरहाल, सलमान खान ने GARI टोकन को लॉन्च करने के साथ ही कहा “मैं ऑफिशियली चिंगारी एप के GARI टोकन को लॉन्च कर रहा हूँ। यह टोकन चिंगारी एप के GARI टोकन और रिवार्ड प्रोग्राम व एनएफटी मार्केटप्लेस में उपलब्ध है। आप मेरी वीडियो भी GARI टोकन द्वारा चिंगारी एप से खरीद सकते हैं। नए कंटेन्ट और अनोखी मुद्राकरण के नए अध्याय की शुरुआत हुई, बधाई!”

publive-image

Latest Stories