मस्ती मस्ती में सलमान खान ने आलोचकों को खुली छूट दे दी है

| 19-11-2019 4:30 AM No Views

20 दिसंबर को रिलीज होने वाली अपनी नवीनतम फिल्म 'दबंग 3' को लेकर सलमान खान ओपन माइंडेड तरीके से पेश आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'इस फिल्म के स्क्रिप्ट पर मैंने खुद काफी मेहनत की है इसलिए मैं चाहता हूं की फिल्म इंडस्ट्री के सारे आलोचक इसकी भरपूर आलोचना करें, सच कहूं तो यह फिल्म आलोचकों के लिए ही है, अगर इस फिल्म के लिए हमारी धुलाई हुई तो सिर्फ मुंबई में ही नहीं, चेन्नई, बंगलोर, बल्कि पूरे देश में होगी लेकिन अगर इसकी तारीफ हुई तो वह भी पूरे देश को रेसोनटे करेगी।' फिल्म की दोनों नायिकाएं, सोनाक्षी सिन्हा तथा नवोदित साईं मांजरेकर भी सलमान के विचारों से सहमत दिखे। सोनाक्षी ने तो मस्ती मस्ती में कह दिया, 'लोग जिस फिल्म की धुलाई करते हैं वह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो जाती है।'

'दबंग 3' को हिंदी के साथ-साथ तमिल तेलुगु कन्नड़ में भी रिलीज किया जा रहा है, ऐसा पहले उन्होंने क्यों नहीं किया? इस पर सलमान का कहना है, 'यह फिल्म हिरोइज़्म तथा लार्जर दैन लाइफ के जोनर में पड़ता है जो साउथ के दर्शकों को हमेशा से पसंद रहा है, हमारे यहाँ भी 'बाहुबली' 'केजीएफ चैप्टर वन' 'साय रा नरसिम्हा रेड्डी' हिट रही। जब वे लोग अपनी फिल्मों को यहां रिलीज करने को तैयार है तो हम क्यों ना अपनी फिल्मों को साउथ में रिलीज करें?'

मस्ती मस्ती में सलमान खान ने आलोचकों को खुली छूट दे दी है मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.मस्ती मस्ती में सलमान खान ने आलोचकों को खुली छूट दे दी है अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.मस्ती मस्ती में सलमान खान ने आलोचकों को खुली छूट दे दी है आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज 

'>FacebookTwitter और Instagram पर जा सकते हैं.

embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>