Advertisment

प्रभास की फिल्म में नज़र आएंगे सलमान खान, ‘साहो’ में कैमियो के लिए किया गया अप्रोच

author-image
By Sangya Singh
New Update
प्रभास की फिल्म में नज़र आएंगे सलमान खान, ‘साहो’ में कैमियो के लिए किया गया अप्रोच

बाहुबली के नाम से मशहूर एक्टर प्रभास की मच अवेटेड फिल्म साहो का हाल ही में नया पोस्टर रिलीज़ किया है। इसके साथ ही फिल्म से जुड़े कई अपडेट्स अब तक सामने आ चुके हैं। फिल्म साहो इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। वहीं, इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामन आई है। जो कि सलमान खान के फैंस के लिए भी गुड न्यूज़ है। खबरों के मुताबिक, बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी बाहुबली प्रभास की फिल्म साहो में नज़र आने वाले हैं। खबर है कि फिल्म के मेकर्स ने कैमियो रोल के के लिए सलमान खान को अप्रोच किया है।

Advertisment

बता दें कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। फिल्म के पोस्टर्स और टीज़र भी रिलीज़ किए जा चुके हैं। अब अगर सलमान खान भी इस फिल्म का हिस्सा बनते हैं तो उनके सीक्वेंस को शूट करके फिल्म में जोड़ लिया जाएगा। आपको बता दें कि फिल्म में नील नितिन मुकेश अहम भूमिका निभा रहे हैं। खबर है कि उनके कहने पर फिल्म में सलमान खान को गेस्ट अपीयरेंस के लिए लिया जा रहा है। नील नितिन मुकेस ने ही मेकर्स को सलमान को फिल्म से जोड़ने की सलाह दी थी।

बता दें कि नील नितिन मुकेश और सलमान खान बहुत अच्छे दोस्त हैं। नील ने मेकर्स को सुझाव दिया कि वे कैमियो रोल के लिए सलमान खान को अप्रोच करें। जिसके बाद मेकर्स ने सलमान खान को फिल्म में कैमियो रोल ऑफर किया। लेकिन अभी तक सलमान खान की तरफ से कैमियो रोल करने के लिए कोई जवाब नहीं दिया है। वहीं, मंगलवार को प्रभास ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया।

फिल्म साहो 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। साहो का निर्देशन सुजीत ने किया है। फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे अहम रोल में नजर आएंगे। साहो हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।

Advertisment
Latest Stories