बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की नई फिल्म 'भारत' का हाल ही में फर्स्ट ऑफिशियल लुक सामने आया हैं. सलमान ने खुद ही इंस्टा ग्राम पर इस लुक को जारी किया. हालाँकि अब इस फिल्म को लेकर एक नई खबर सामने आई हैं।
जी हां दरअसल फिल्म के सपोर्टिंग आर्टिस्ट ने भुगतान को लेकर फिल्म की शूटिंग करने से मना कर दिया है. खबर हैं की सलमान की फिल्म में दैनिक मजदूरी पर काम कर रहे कलाकारों को मेहनताने के रूप में 350 रुपये के चेक दिए गए थे. ये चेक कैश कराने के दौरान बाउंस हो गए. मेहनताना नहीं मिलने से कलाकार परेशान हैं. इसी वजह से उन्होंने शूटिंग करने से मना कर दिया है. हालांकि, दो दिन बाद कुछ लोगों को पैसे दे दिए गए।
यह फिल्म अपने शुरुआती दिनों से चर्चो में रही हैं हाल ही में यह खबर आई थी कि इस फिल्म के लिए मेकर्स ने लुधियाना में शूटिंग के लिए वाघा बॉर्डर का हूबहू सेट खड़ा कर दिया था. अभी तक फिल्म का फर्स्ट लुक ही सामने आया हैं. फिल्म का टीजर और ट्रेलर अब तक रिलीज नहीं किया गया है. हालांकि फिल्म के लोगो के साथ एक छोटा सा वीडियो जरूर 15 अगस्त पर रिलीज किया गया था, इस वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान खान की आवाज सुनाई दी थी।
आपको बता दें यह फिल्म ओड टु माई फादर का हिंदी रीमेक है. इसमें युद्ध के समय की घटनाओं को दर्शाया गया हैं. फिल्म बीते कई सालों की दास्तां बयां करती नजर आएगी. फिल्म में एक साधारण इंसान के नजरिए से देश के 60 साल और इन सालों में हुए परिवर्तन को दिखाया गया हैं. दर्शको के मनोरंजन को देखते हुए फिल्म में संगीत भी रखा गया हैं।
करीब 3 घंटे की इस फिल्म को निर्देशक अली अब्बास ने निर्देशित किया हैं. फिल्म में कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ लीड रोल में नजर आएगी. फिल्म भारत 5 जून 2019 को रिलीज की जाएगी. इसे सलमान की पिछली फिल्मों की ही तरह ईद के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है।