Farrey Trailer: Salman Khan ने भांजी Alizeh Agnihotri की डेब्यू फिल्म 'फर्रे' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज By Asna Zaidi 31 Oct 2023 | एडिट 31 Oct 2023 08:03 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Farrey Trailer Out Tomorrow: सलमान खान (Salman Khan) की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अलिजे अग्निहोत्री सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी में बनने वाली फिल्म 'फर्रे' (Farrey) से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. ऐसे में सलमान खान खुद उन्हें प्रमोट कर रहे हैं. वहीं अब सलमान ने फिल्म फर्रे का नया पोस्टर शेयर किया है जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है. कल रिलीज होगा फिल्म 'फर्रे' का ट्रेलर (Farrey Trailer Out Tomorrow) #Farrey trailer out tomorrow, results out on November 24th#SoumendraPadhi #Alizeh @isahilmehta #ZeynShaw @prasanna_bisht @RonitBoseRoy @JuuhiBS #NaveenYerneni @atulreellife @nikhilnamit @SunirKheterpal @SKFilmsOfficial @MythriOfficial @ReelLifeProdn @AthenaEnm @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/nwvep4lRqS— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 31, 2023 आपको बता दें कि सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'फर्रे' का नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में अलीजेह समेत फिल्म के तीन और कलाकारों की झलक देखी जा सकती है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "#Farray का ट्रेलर कल आएगा, नतीजे 24 नवंबर को आएंगे". वहीं फैंस इस खबर को सुनकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. 24 नवंबर 2023 को रिलीज होगी फिल्म View this post on Instagram A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) 'फर्रे' में अलीजेह अग्निहोत्री के अलावा सौमेंद्र पाधी, साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय, जूही बब्बर सोनी और नवीन येरनेनी जैसे सितारे मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सौमेंद्र पाढ़ी ने किया है. #ferry movie updates #farrey movie cast #alizeh agnihotri farrey teaser #alizeh agnihotri movie #farrey trailer हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article