/mayapuri/media/post_banners/8df0634d68460daba618666b1f9fab8d8ffe112dae83e0f84fa1afc6cebdc46c.png)
IIFA 2023: हर साल की तरह इस साल भी भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड (International Indian Film Academy Awards) के 23 वें एडिशन का आगाज हो चुका हैं. इस बार ये अवार्ड सेरेमनी अबी धाबी के यस आइलैंड में हो रही हैं. इस तीन दिवसीय इवेंट की शुरुआत 25 मई 2023 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ होगी जोकि 27 2023 मई तक चलेगी. वहीं इस अवॉर्ड सेरेमनी के लिए बॉलीवुड सितारें भी अबू धाबी जाने के लिए रवाना हो चुके हैं.
आईफा 2023 के लिए रवाना हुए बॉलीवुड स्टार्स
/mayapuri/media/post_attachments/e746b4d483e90ea964314bc00a70e63bbf2fa6fce355abec6a1a944d319dbe34.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5349eaa970724207ed7aed837c376b4f899d079aa58c5ba23740819f32114d9d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a67d6f4ed24f75e31fc5d9e53f0187de86747b5dcff30c5bfaa7f708ed86c68f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3b56cd63b4693b0b3781d2e7b396c36611c0492146338496800eb4e189cb74a9.jpg)
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, विक्की कौशल राकुल प्रीत सिंह, राजकुमार राव, फराह खान, नोरा फतेही, अभिषेक बच्चन, बादशाह, वरुण धवन अबू धाबी के यस आइलैंड के लिए रवाना हो चुके हैं. जहां पर ये सितारे धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे. एयरपोर्ट पर आईफा की टीम ने उनका जोरदार स्वागत किया. आईफा के इंस्टाग्राम पेज पर उनके अबू धाबी हवाईअड्डे पर पहुंचने की एक झलक शेयर की गई. वहीं इस अवॉर्ड इवेंट को अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं. इसके साथ-साथ आईफा रॉक्स को फराह खान और राजकुमार राव होस्ट करेंगे.
आईफा 2023 में कई सितारों को किया जाएगा सम्मानित
/mayapuri/media/post_attachments/06aae8792a714a21dd7dac2ed476d771d759df6fd89d8ea243be55122506a1fa.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cf85be1ee46ef7db4ec078715cfc8d28834bb8a38449eba14e55b12e90d0d17c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3fcea0c07a119619aa3bf6829222f2c09137f8e881a3eb0dc7f752a10ef9ff86.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e746b4d483e90ea964314bc00a70e63bbf2fa6fce355abec6a1a944d319dbe34.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c9350a97ab494659bf2018f922832084d2888e8730cb6244790cb09a25733337.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a03c9caac689d784a251b6a8e4b28e82b88fac02d198d12f5f6166747e9a0682.jpg)
बता दें आईफा 2023 में नॉर्वेजियन डांस ग्रुप क्विक स्टाइल भी शिरकत करेगा. इस साल दिग्गज एक्टर कमल हासन को अवॉर्ड सेरेमनी में भारतीय सिनेमा पुरस्कार में उत्कृष्ट उपलब्धि से सम्मानित किया जाएगा. उनके अलावा अभिनेता और युगल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन रीजनल सिनेमा' और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​को भी 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन फैशन इन सिनेमा' के लिए सम्मानित किया जाएगा.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)