कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सलमान खान ने अपनी फिल्म एक था टाइगर में विदेश मंत्री को रोल पहले उन्हें ऑफर किया था, जी हां इस बात का खुलासा खुद शशि थरूर ने किया है। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 'करीब 10 साल पहले सलमान खान की फिल्म में मुझे ऑफर मिला था। वह बहुत टफ रोल भी नहीं था।
कांग्रेस सांसद ने बताया कि वह मुझसे भारत के विदेश मंत्री का रोल करवाना चाह रहे थे। मेरे मन में तो आया कि यह रोल कर लूं, फिर मैंने कुछ दोस्तों से इस बारे में पूछा तो एक दोस्त ने कहा - If you want to be the foreign minister, do not play the foreign minister... यानी अगर तुम देश की सरकार में विदेश मंत्री बनना चाहते हो फिर ये वाला विदेश मंत्री मत बनना। दोस्त की इस राय का सम्मान करते हुए मैंने फिर इस रोल के लिए मना कर दिया।'
थरूर ने कहा, कि पहली बार मैं आपको यह बता रहा हूं कि वह मूवी थी एक था टाइगर। थरूर ने बताया कि 'रोल भी छोटा सा था बस एक ही दिन की शूटिंग थी इस्तांबुल में और इस सीन को बार-बार फिल्म में दिखाएंगे ऐसा बोला गया था। मैंने यह भी कहा था कि अगर मैं आऊंगा तो मैं खुद अपनी लाइन बोलूंगा, मैं किसी और की लिखी लाइन नहीं बोलूंगा। इस पर भी वह मान गए थे। बाद में दोस्त की राय के बाद मैंने रोल के लिए मना कर दिया।'
उन्होंने बताया कि बाद में राज बब्बर (अभिनेता और कांग्रेस सांसद) को मैंने यह बताया तो उन्होंने कहा कि तुम पागल हो? क्यों नहीं किया? तुम्हें बहुत सम्मान देकर यह ऑफर किया होगा। थरूर ने अपनी चिर परिचित स्माइल के साथ कहा कि उसके बाद कोई ऑफर नहीं आया और वैसे भी राजनीति में काम बहुत है।