/mayapuri/media/post_banners/1fc518c6f937ec78853ba9a344146360c8062c6d8d8facba283272b7209ed0ab.jpg)
वैसे यह सब लोग जानते है की अगर बॉलीवुड में सलमान खान से कोई पंगा लेता है तो भाई उसे जल्द माफ़ नही करते. हम इसलिए ऐसा कह रहे है क्योंकि हाल ही में सलमान प्रियंका की खिंचाई करते नजर आये उनकी बातों से ऐसा लग रहा था की सलमान अभी तक प्रियंका को माफ़ नही कर पाए है.
दरअसल पिछले साल ही अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी कर चुकीं प्रियंका ने एक डेटिंग ऐप लॉन्च किया है इसलिए जब सलमान से डेटिंग ऐप के जरिए दो लोगों के मिलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके फोन में ऐसा कोई ऐप नहीं है। जब डेटिंग ऐप के मुद्दे पर प्रियंका का जिक्र आया तो सलमान एकदम मजाकिया अंदाज में आ गए।
उन्होंने कहा कि जब हाल में प्रियंका ने निक जोनस से शादी की है तो वह डेटिंग ऐप क्यों लॉन्च कर रही हैं। वैसे बता दें कि सलमान की आने वाली फिल्म 'भारत' में पहले प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया था लेकिन उन्होंने अपनी शादी के चलते यह फिल्म छोड़ दी और बाद में इस फिल्म में वह रोल कटरीना कैफ को दिया गया। इसके बाद से ऐसा माना जा रहा है कि सलमान शायद प्रियंका से थोड़े नाराज हैं। गौरतलब है कि सलमान की 'भारत' इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।