/mayapuri/media/post_banners/8b21b66182b4affb9dd4bc17635983adac40d12eabcb4e6b5cbff4b8db23a300.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में है। फिल्म का पहला शेड्यूल मध्यप्रदेश में शुरू किया गया है। वहीं फिल्म के सेट से शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आ रही है।
हाल ही में सलमान ने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की है। इस में तस्वीर में सलमान ने अपनी पीठ दिखाते हुए लिखा है। इस फिल्म में एक बार फिर सलमान पुलिसकर्मी चुलबुल पांडे की भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले भी सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें षेयर कर दि है। जिसमें सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान ने सोमवार को नर्मदा नदी के घाट पर फिल्म ‘दबंग 3’ की शूंटिंग करते दिख रहे है। सलमान ही नहीं बल्कि सोनाक्षी सिन्हा ने भी सोशल मीडिया अपनी एक फोटोशेयर की है। फोटो शेयर कर सोनाक्षी ने लिखा- रज्जो वापिस आ गई हैं। दबंग से लेकर दबंग 3 तक...इसकी घर वापसी। आज मेरा शूंटिग का पहला दिन..मेरे लिए दुआ करना। 'दबंग 3' में सोनाक्षी फिर एक बार रज्जो पांडे के किरदार में नजर आएंगी। इन सभी तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे है।
बता दें कि फिल्म 'दबंग 3' 2010 में आई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'दबंग' का तिसरा पार्ट है। फिल्म 'दबंग' को लोगों ने बेहद पंसद किया था। वहीं इस फिल्म के दुसरे पार्ट को भी लोगों का बहुत प्यार मिला था। इसलिए अब इस फिल्म का तिसरा पार्ट भी बनने जा रहे है।