Baazigar: Shah Rukh Khan नहीं बल्कि ये एक्टर बनने वाले थे ‘बाजीगर'

New Update
Baazigar

Salman Khan Offerd Baazigar He Rejected the Role: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर बिजी हैं. उन्होंने हाल ही में नए सॉन्ग का प्रोमो शेयर किया है जोकि 2 मार्च 2023  को रिलीज किया जाएगा. इन सबके बीच एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान से 1993 में आई 'बाजीगर' (Baazigar) के लिए पूछा गया था? जिसका जवाब देते हुए कई चौंका देने वाले खुलासे भी किए. 

सलमान खान ने 'बाजीगर' को लेकर किया ये खुलासा

आपको बता दें कि साल 1993 में फिल्म  'बाजीगर' ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के करियर को एक अलग दिशा दी. सलमान के पिता और दिग्गज लेखक सलीम खान ने इस फिल्म को लेकर एक सलाह दी है. 'बाजीगर' का किरदार नेगेटिव था, इसलिए उन्होंने अब्बास मस्तान को कुछ जरूरी बदलाव सुझाए, लेकिन वह इस बदलाव को करने को तैयार नहीं थे.  इस बात का खुलासा सलमान ने 'द कपिल शर्मा शो' के मंच पर किया. उन्होंने कहा था, "मुझे बाजीगर की कहानी पसंद आई, लेकिन किरदार बहुत नकारात्मक था, इसलिए मैंने अब्बास-मस्तान से मां जैसा किरदार जोड़ने को कहा. पहले तो अब्बास मस्तान इससे खुश नहीं थे, फिर हमने भी उस फिल्म को छोड़ दिया.' शाहरुख खान ने इसे किया. वहीं फिल्म पूरी होने के बाद उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि हम फिल्म में आपके साथ मां का विचार जोड़ रहे हैं. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद".

इस फिल्म में नजर आए शाहरुख खान

शाहरुख ने फिल्म 'बाजीगर' (Baazigar) में विक्की मल्होत्रा ​​का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके किरदार के बावजूद उन्हें इस रोल के लिए काफी सराहा गया था. इस फिल्म में उनके अलावा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और काजोल भी नजर आई थीं. 90 के दशक में शाहरुख 'डर' और 'अंजाम' जैसी फिल्मों के साथ-साथ 'बाजीगर' में नेगेटिव रोल में नजर आए. हाल ही में दर्शकों को सलमान और शाहरुख को कई सालों बाद 'पठान' में एक साथ देखने का मौका मिला है.

इस दिन रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म

सलमान खान की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) 24 अप्रैल को रिलीज होगी. इस फिल्म के जरिए पूजा हेगड़े पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी. फिल्म में सलमान और पूजा के अलावा पलक तिवारी, शहनाज गिल, जगपति बाबू समेत कई लोग हैं. फरहाद सामजी ने 'किसी का भाई किसी की जान' का निर्देशन किया है.

Latest Stories