Advertisment

Salman Khan Film Dabangg 4: Salman Khan ने Dabangg 4 की ठुकराई स्क्रिप्ट?

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Dabangg 4

Dabangg 4: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग' (Dabangg) सीरीज की हिट फ्रेंचाइजी रही है. फिल्म में दर्शकों ने सलमान को चुलबुल पांडे के अंदाज में खूब पसंद किया. वहीं सलमान की ‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा बिजनेस करने में कामयाब रही थी, मगर ‘दबंग 3’ कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी. जिसके बाद से दबंग-4 को लेकर खूब चर्चाएं हैं और मेकर्स ये फिल्म बड़े व्यापक पैमाने पर बनाने जा रहे हैं. फैंस 'दबंग' फ्रेंचाइजी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. इस बीDabang 4, tigmanshu dhulia, Salman Khan, Bollywood, Tigmanshu Dhulia Film, Tigmanshu Dhulia dabangg 4, Tigmanshu Dhulia will direct dabangg, Tigmanshu Dhulia Salman Khan Movie, Tigmanshu Dhulia Dabangg 4 After end up script, Tigmanshu Dhulia salman khanच अब 'दंबग' 4 (Dabangg 4) से जुड़ा नया अपडेट सामने आया हैं.  सूत्रों के अनुसार, सलमान खान को तिग्मांशु धूलिया द्वारा दी गई स्क्रिप्ट वास्तव में पसंद नहीं आई है.

सलमान खान को पंसद नहीं आई दंबग 4 कि स्क्रिप्ट

 जानकार सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा हैं कि दबंग 4 जिसे तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित किया जाना था, अब पूरी तरह से फिर से लिखा जाएगा. वहीं “सलमान को तिग्मांशु द्वारा दी गई स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई है. इस  फिल्म को प्लान यह था कि तिग्मांशु को दबंग 4 लिखने और निर्देशित करने दिया जाए. अब जब निर्देशक ने अपनी स्क्रिप्ट पूरी कर ली है, तो सलमान लास्ट रिजल्ट से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं”. फ़िलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि तिग्मांशु को स्क्रिप्ट को फिर से लिखने के लिए कहा गया है या बाहर से किसी को ज़रूरतमंदों के लिए लाया जाएगा. इसके साथ- साथ यह भी स्पष्ट नहीं है कि तिग्मांशु अब दबंग 4 का निर्देशन करेंगे या नहीं. वहीं प्रोजेक्ट के दूसरे निदेशक के पास जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

इन निर्देशकों ने किया था दंबग सीरीज को डायरेक्ट

दबंग सीरीज के पुराने हिस्सों की बात करें तो अब तक इसके निर्देशक हमेशा अलग ही रहे हैं. दबंग 1 का निर्देशन अभिनय कश्यप ने किया था. जबकि दबंग-2 का निर्देशन अरबाज खान ने किया है और दबंग-3 का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है.बता दें, तिग्मांशु इससे पहले पान सिंह तोमर और साहेब बीवी और गैंगस्टर जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

Advertisment
Latest Stories