Farrey Teaser Out: Salman Khan ने अपनी भांजी Alizeh Agnihotri की पहली थ्रिलर फिल्म 'फर्रे' का टीज़र किया जारी By Asna Zaidi 25 Sep 2023 | एडिट 25 Sep 2023 11:58 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Farrey Teaser Out: सलमान खान (Salman Khan) पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सलमान खान अपनी भांजी अलिजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) को अपने बैनर की फिल्म फर्रे (Farrey) से बड़े पर्दे पर लॉन्च कर रहे हैं. फिल्म फर्रे का टीजर (Farrey Teaser) खुद सलमान खान ने सोमवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया. सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है 'फर्रे' का टीजर Main toh yeh F word ki baat kar raha tha, aapne kya socha! #FarreyTeaser Out Now! #SoumendraPadhi #Alizeh @isahilmehta #ZeynShaw @prasanna_bisht @RonitBoseRoy @JuuhiBS #NaveenYerneni @atulreellife @nikhilnamit @SunirKheterpal @SKFilmsOfficial @MythriOfficial @ReelLifeProdn… pic.twitter.com/VsgdeJQ5wj— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 25, 2023 आपको बता दें कि सलमान खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 'फर्रे' का टीजर रिलीज किया है, जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है. वहीं टीजर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं 'एफ' शब्द के बारे में बात कर रहा था, आपने क्या सोचा. 'फर्रे' का टीजर अब रिलीज हो गया है.#SoumendraPadhi #Alizeh @isahilmehta#ZeynShaw @prasanna_bisht @RonitBoseRoy @JuuhiBS #NaveenYerneni @atulreellife@nikhilnamit".वहीं इस फिल्म में सौमेंद्र पाढ़ी, साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय, जूही बब्बर सोनी और नवीन यरनेनी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 'फर्रे' 24 नवंबर को रिलीज होगी. टाइगर 3 में नजर आएंगे सलमान खान वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान अगली बार फिल्म 'टाइगर 3' में कैटरीना कैफ के साथ जोया की भूमिका में दिखाई देंगे. जासूसी-थ्रिलर फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा सलमान खान के पास 'टाइगर वर्सेस पठान' भी हैं जिसमें उनके साथ शाहरुख खान नजर आने वाले हैं. #farrey trailer #alizeh agnihotri movie #alizeh agnihotri farrey teaser #farrey movie cast #ferry movie updates #alizeh agnihotri farrey #farrey teaser salman khan #salman khan niece first movie teaser #salman khan niece alizeh movie news #ferry movie release date #farrey movie poster #alizeh agnihotri #farrey teaser out हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article